BDPO and Patwari abuse each other over phone, audio goes viral
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा पटवारी को काल कर गाली-गलौज का आडियो वायरल
Kurukshetra News Today : कुरुक्षेत्र जिले के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शाहाबाद द्वारा शाहाबाद खंड के एक पटवारी को मोबाइल पर काल कर गाली-गलौज करने का आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में संबंधित पटवारी की पत्नी ने उपायुक्त कुरुक्षेत्र को बीडीपीओ शाहाबाद के खिलाफ शिकायत दी है। वहीं स्वयं पटवारी ने शाहाबाद थाना प्रभारी को दी शिकायत में स्वयं की जान को खतरा बताया है।
जानकारी के अनुसार शाहाबाद पटवारी नितिन कुमार की पत्नी मोनिका तंवर ने उपायुक्त कुरुक्षेत्र को दी शिकायत में लिखा है कि उनके पति 2019 से शाहाबाद में पटवारी हैं और वह अपनी ड्यूटी हमेशा निष्ठा से करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा मौजूदा बीडीपीओ शाहाबाद उनसे खफा रहते हैं और रोजाना शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं। यहीं नहीं मेरे पति को कार्यालय में गलत काम करने के लिए कहते हैं और काम न करने पर सस्पेंड करने की धमकी देते हैं।
बीती रात भी उनके पति को बीडीपीओ नरेंद्र ढुल ने यह कहा कि मेरी गाड़ी चला और मैं साथ बैठ कर शराब का सेवन करूंगा। इस पर मेरे पति नितिन ने मना कर दिया और अपना मोबाइल बंद कर दिया। बीडीपीओ ने कार्यालय के चौकीदार संजू को नितिन कुमार के घर जाकर बात करवाने को कहा और जब नितिन ने चौकीदार के फोन से बात की उस समय भी गाली-गलौज की। उसके पति ने इसकी रिर्काडिंग कर ली और उसके बाद नितिन की पत्नी ने उपायुक्त को रिकार्डिंग के साथ शिकायत सौंपी।
शिकायत में मोनिका तंवर ने उपायुक्त कुरुक्षेत्र को यह भी बताया कि बीडीपीओ ने नितिन को यह कहा कि वह अभी गांव त्योड़ा के पास है और जल्दी ही उसके घर आकर उसे जान से मार देगा। पत्नी ने कहा कि वह अपनी दो बेटियों और पति के साथ रहती है। उधर, संबंधित मामले में पीड़ित पटवारी नितिन कुमार ने थाना प्रभारी शाहाबाद को शिकायत देकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु लिखा है। नितिन ने बताया कि बीडीपीओ नरेंद्र ढुल के प्रदेश सरकार के किसी नेता के साथ अच्छे संबंध हैं।
यह मेरी रिकार्डिंग ही नहीं : बीडीपीओ
बीडीपीओ ने वाट्सएप पर भेजे के मैसेज के जवाब में बताया कि नितिन मेरे बेटे जैसा है। संबंधित वायरल आडियो में, मैं नहीं हूं, किसी ने आडियो में हेरा-फेरी की हुई है। मुझे इस मामले में कोई सफाई नहीं देनी है और वह इस मामले में हाईकोर्ट जाएंगे।
विभाग ही करेगा कार्रवाई
पुलिस थाना शाहाबाद प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पटवारी से शिकायत प्राप्त हुई है, लेकिन इस मामले में विभाग ही कार्रवाई करेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं बनती है।
जींद में चुनावी रंजिश का मामला : सरपंच प्रतिनिधि और उसके साथियों पर हमला, पूर्व सरपंच सहित अन्य पर मामला दर्ज
Case of election rivalry in Jind : सरपंच प्रतिनिधि और उसके साथियों पर हमला, पूर्व सरपंच सहित अन्य पर मामला दर्ज