Bhiwani Lohar bus stand youth kidnapping case update
Bhiwani : लोहार बस स्टैंड युवक अपहरण मामले में एक गिरफ्तार
Bhiwani News : लोहारू के बस स्टैंड से वीरवार दिनदहाड़े एक युवक से मारपीट करके अपहरण किए जाने के मामले में लोहारू पुलिस ने केस दर्ज करके एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अपह्त युवक को उनके चंगुल से छुड़वाकर लोहारू सीएचसी में दाखिल कराया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान खोरड़ा (बाढड़ा) गांव के ललित पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा सके। आरोपित की गाड़ी को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। जांच अधिकारी एसआई रोहताश पूनिया ने बताया कि आनंद वासी लालामंडी, झुंझनू का वीरवार को आरोपितों ने मारपीट करके अपहरण कर लिया था। अपहरण करने वाले युवकों की गाड़ी को गत करीबन डेढ़ माह पूर्व किराए पर लेकर चोरी कर लिया था।
इस मामले में राजस्थान के बुहाना में आंनद के खिलाफ गाड़ी चोरी का केस दर्ज किया गया था जिसमें वह वटेिड चल रहा था। जांच में पता चला है कि आनंद ने आरोपित ललित की गाड़ी को सिंघानी बस स्टैंड से किराए पर लिया था और बुहाना के समीप गाड़ी की चाबी लेकर चोरी कर ली थी। इसी रंजिश के चलते ललित ने अन्य साथियों को साथ लेकर इसे
पकड़ने की योजना बनाई थी। बता दें आरोपितों ने एक लड़की के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे लोहारू बस स्टैंड पर बुलाया था और उसे यहां से मारपीट करके उठा लिया था और वे उसे बुहाना पुलिस के सुपुर्द करना चाहते थे। इसी बीच मारपीट की जानकारी पुलिस को मिल गई तथा आरोपित ललित गाड़ी सहित पुलिस के कब्जे में आ गया। पीड़ित शिकायतकर्ता का सीएचसी लोहारू में मेडिकल कराया और उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
आरोपित ललित के बयान में आया है कि उसके साथ उनके दोस्त अजीत ढिगावा, रोहित डिगावा, विशंबर डिगावा, सुरेश खोरड़ा मौजूद थे जिन्होंने मारपीट करके उसे अगवा किया था। उनकी चोरी की गई गाड़ी करीबन पांच दिन बाद एक्सीडेंट हालत में मिल गई थी।
लोहारू बस स्टैंड से राजस्थान के युवक का अपहरण
वीरवार को लोहारू बस स्टैंड पर एक बाइक पर बैठे राजस्थान के युवक के साथ मारपीट करके उसे कार सवार युवकों ने अगवा कर लिया था। बाद में पुलिस ने घायल को बरामद कर लिया था। चिकित्सकों ने उसे आठ चोटें लगनी पाई थी और उसे जीएच भिवानी रेफर किया था।