Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Bhiwani News Today: भिवानी जिले से 3 युवतियों सहित चार लापता, मामला दर्ज

Bhiwani News Today: Four people including 3 girls missing from Bhiwani district, case registered

Haryana News Today ( logo)

हरियाणा न्यूज टूडे/ भिवानी: भिवानी जिले में अलग-अलग जगहों से तीन युवती और एक युवक लापता हो गया। उनके स्वजन ने मामले की शिकायत संबंधित थाना पुलिस में की है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी मंगलवार सुबह नौ बजे घर से लापता हो गई। उन्होंने हर संभव जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

दूसरा मामला गांव दिनोद का है। पुलिस को दी शिकायत में गांव दिनोद निवासी अजीत ने बताया कि उसकी बुआ का बेटा मामन 16 अप्रैल सुबह छह बजे घर से लापता हो गया। मामन की उम्र करीब 29 साल है। और वह मानसिक रूप से दिव्यांग है। वह कई बार ऐसे घर से चला जाता था, लेकिन वापस घर भी जा जाता था। लेकिन अभी तक वह घर नहीं लौटा है। तीसरा मामला सेक्टर 13 चौकी पुलिस का है। नेहरू कालोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 28 वर्षीय बेटी मंगलवार को घर से बिना बताए कहीं चली गई। 

चौथा मामला जैन चौक पुलिस चौकी एरिया का है। पुलिस को दिए बयान में पतराम गेट निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे 23 वर्षीय बेटी बाजार गई थी। वह वापस घर नहीं लौटी। उन्होंने बाजार, आस-पास और रिश्तेदारी में भी पता किया। पुलिस ने सभी मामलों में गुमशुदगी से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस गुमशुदा हुए युवक व युवतियों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version