Site icon HBN News

Bhiwani News Today: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Bhiwani News Today: Person dies after being hit by train

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा न्यूज भिवानी: भिवानी में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शनिवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

मामला शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है। राजकीय रेलवे पुलिस चौकी को स्टेशन मास्टर की तरफ से सूचना मिली की बवानीखेड़ा और भिवानी बाइपास के बीच में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस चौकी से सहायक उप निरीक्षक फते सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर एक अज्ञात व्यक्ति

का शव मिला। उसके पास एक बैग भी मिला, जिसकी तलाशी लेने पर कुछ कपड़े, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक कागज पर फोन नंबर मिले। संपर्क करने पर व्यक्ति के स्वजन का पता चल गया।

मृतक की शिनाख्त चरखी दादरी जिला के गांव मांढी केहर निवासी 39 वर्षीय जगबीर के रूप में हुई। जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतक के स्वजन ने बताया कि उसकी पत्नी से पंचायती स्तर पर तलाक हो चुका है, जोकि उनके अलग रहती है। शराब का आदी होने के चलते करीब एक साल पहले उसने घर छोड़ दिया था। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

Exit mobile version