Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Bhiwani News: तोशाम के बहल पिलानी रोड़ स्विफ्ट कार एक्सीडेंट, दो युवक गंभीर

FB IMG 1750958021284

Bhiwani Tosham Bahal Pilani Road Swift Car Accident

Bhiwani : पिलानी रोड पर वृद्ध आश्रम के पास पेड़ से टकराई कार

Bhiwani News : हरियाणा के भिवानी जिले के बहल पिलानी रोड पर वृद्ध आश्रम के पास एक स्विफ्ट गाड़ी का अज्ञात परिस्थितियों में एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने राहगीर की मदद से उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया है। स्विफ्ट गाड़ी में सवार दोनों युवकों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है और वह दोनों युवक तोशाम के नजदीकी गांव दम के रहने वाले बताई जा रहे हैं।

 

fb img 17509580265336167614604833473282

मिली जानकारी के मुताबिक बहल पिलानी रोड पर वृद्ध आश्रम के पास गुरुवार के शाम करीब 5:15 बजे HR26Q-6867 Swift Car अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ से भिड़ते ही कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक कार में ही फंसे रहे और बेसुध हो गए। कार की टक्कर की आवाज सुनकर पास में ही रहने वाले राजू शर्मा अपने बेटे आनंद शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। जब वह दोनों पिता पुत्र वहां पर पहुंचे तो इस दौरान गांव लड़ निवासी गुणपाल ने भी अपनी गाड़ी रोक ली और स्विफ्ट गाड़ी में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकलने में जुट गए। ( Bahal Pilani Road Swift Car Accident News )

 

तीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी की खिड़कियां तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और उपचार के लिए गुणपाल की गाड़ी में बेल के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उनके गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट गाड़ी में जो युवक सवार थे वह दोनों भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव दम के रहने वाले हैं। ( Bahal Swift Car Accident )

Exit mobile version