Bhiwani Tosham Dadum protest against installation of electricity tower
Tosham News : हाई वोल्टेज बिजली टावरों को रोकने के लिए गांव डाडम में ग्रामीणों व किसान संगठन ने पंचायत की गई। जिसकी अध्यक्षता फौजी सतबीर सिंह और अंकित सरपंच प्रतिनिधि पिंजोखरा ने की। गांव डाडम में रामपाल शर्मा के खेत में प्राइवेट कंपनी ने बिना अनुमति व बिना मुआवजा दिए टावर लगाने का काम शुरू कर दिया था, जिसका विरोध बुधवार को ग्रामीणों व किसान संगठनों ने किया।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने बताया कि पिछले महीने हरियाणा के मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी की बिजली टावरों को खड़ा करने के सरकार किसानों को बाजार भाव का 200 गुणा मुआवजा देगी। सरकार इस घोषणा को तुरंत लागू करें। भारतीय
किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने जमीन के कलेक्टर रेट और मार्केट रेट का अंतर बताते हुए किसानों को लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी को एक साथ इकट्ठे होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि बिजली टावरों को खड़ा करने के लिए डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनती है जो जमीन की मार्केट की कीमत तय करती है जो इस लाइन के लिए अभी तक नहीं बनी है। कई घंटे चली पंचायत में किसानों के विरोध करने पर ग्रिड अधिकारियों व कंपनी के ठेकेदारों ने लिखित में माफी मांगी। प्रधान करणसिंह जैनावास ने बताया कि अवैध रूप से निर्माण कार्य करने पर ग्रिड अधिकारियों व कंपनी के ठेकेदारों पर उचित पुलिस कार्रवाई होना चाहिए।