Rohtak News : Bhiwani youth attacked in Kalanaur
उधार दिए पैसे मांगने पर डंडों व लोहे की राड़ से हमला, दो गंभीर
रोहतक जिले के कलानौर में पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक ने पहले तो भिवानी जिले के दो युवकों को कलानौर बुला लिया और पैसे मांगने पर उन पर दोस्तों के साथ मिलकर लाठी डंडों और लोहे की राड़ से हमला कर दिया। इस मामले में भिवानी जिले के दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। कलानौर थाना पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कलानौर थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव कोहाड़ निवासी राहुल ने बताया कि उसकी और उसके गांव के विक्रम की जान पहचान कलानौर के रहने वाले जीत से है। 8 जनवरी को जीत उसे और उसके दोस्त विक्रम से 35000 पर उधार लेकर गया था। जब उन्होंने फोन पर जिससे अपने रुपए वापस मांगे तो उसने कहा कि कलानौर आ जाओ तुम्हारे रुपए तैयार हैं। राहुल ने बताया कि जब वह और उसका दोस्त विक्रम रुपए लेने के लिए गाड़ी में सवार होकर कलानौर पहुंचे तो वहां पर जीत और एक लड़का मिला।
राहुल ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब उन्होंने अपने रुपए देने के लिए जीत से कहा तो वह आनाकानी करने लगा और इस बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। इसी दौरान जीत ने फोन कर अन्य लड़कों को बुला लिया और जब वह लड़के आते दिखाई दिए तो वह अपनी गाड़ी में सवार होकर जाने लगे। लेकिन जीत और उसके साथियों ने उनका रास्ता रोककर उन पर लाठी डंडों और लोहे की राड़ से हमला कर दिया।
झगड़े को देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी तो आरोपित जीत और उसके तीन चार साथी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस हमले में वह और उसका दोस्त विक्रम बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने उपचार के लिए कलानौर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें रोहतक विजय रेफर कर दिया। कलानौर थाना पुलिस ने भिवानी जिले के गांव कोहाड़ निवासी राहुल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कलानौर निवासी जीत के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
जींद में दुकान का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की नगदी व अन्य सामान चोरी,
Hisar private school teacher requirement,
हिसार के खिलाड़ियों ने जीता मेडल,
हिसार एयरपोर्ट से जल्द भरेगी उड़ान,
हरियाणा की नई राजधानी बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, महम में होगी बड़ी रैली,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.