Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Wine Shop Loot : भूना शराब ठेके पर लूट व मारपीट करने वाले चार आरोपी काबू

FB IMG 1764690916234

Bhuna Wine Shop loot ke 4 aaropi girftar

आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, गुल्लक से नकदी निकालने, गाली-गलौज, धमकी व जबरन घुसपैठ के मामले में मुकदमा दर्ज – सभी आरोपी न्यायालय में पेश किए जाएंगे

Bhuna Wine Shop loot : भुना पुलिस ने शराब ठेके पर लूट, मारपीट, धमकी व जबरन घुसपैठ के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 


थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि प्रार्थी पवन कुमार पुत्र प्रभुराम, वासी वार्ड नंबर 11 भूना निवासी पवन कुमार पुत्र प्रभुराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो उकलाना रोड़ पर स्थित अंग्रेजी व देशी शराब ठेके पर बतौर सैल्समैन कार्यरत है, उसने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.12.2025 को लगभग 7:30 बजे शाम चार युवक ठेके पर आए। ( Fatehabad Bhuna News )

 

शराब ठेके पर आए सुशील उर्फ़ शीलु ने दो बोतल शराब ली और कुछ देर बाद सभी युवक दोबारा आए तथा बिना पैसे दिए शराब लेने का प्रयास किया। जब प्रार्थी ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और ठेके का गेट (कुंडा) खोलकर जबरदस्ती अंदर घुस गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा ठेके की गुल्लक खोलकर 5–7 हजार रुपये निकाल लिए।

 

उन्होंने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि शराब के पैसे मांगे तो रात को ठेका जला देंगे। सूचना मिलते ही ASI अजीत सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण करते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू की।

 


तहरीर के आधार पर थाना भुना में मुकदमा संख्या 355 दिनांक 01.12.2025, धारा 309(4), 351(3), 333, 111 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अमन पुत्र महाबीर, नवीन पुत्र सतपाल, नवदीप पुत्र दलेल तथा सुशील उर्फ़ शीलु पुत्र रमेश, वासी जाण्डली खुर्द को काबू कर लिया है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:
आरोपियों के थाने रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि वे आदतन अपराधी हैं और उनके ऊपर विभिन्न थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। विवरण निम्नानुसार है:

सुशील उर्फ शीलु पुत्र रमेश के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण निम्न है:-

  1. मुकदमा न.482, 25.07.2019, धारा 380,457 IPC, थाना शहर हांसी, हिसार
  2. मुकदमा न.296, 22.06.2020, धारा 147,148,149,323,324,427,452,506 IPC, थाना शहर हांसी
  3. मुकदमा न.46, 09.02.2020, धारा 25/29-54-59 ARMS ACT & 506,120B, थाना नारनौंद, हिसार
  4. मुकदमा न.155, 22.05.2021, धारा 323,324,325,506,34 IPC, थाना बवानीखेडा, भिवानी
  5. मुकदमा न.273, 16.07.2021, धारा 323,325,506,34 IPC, थाना अग्रोहा, हिसार
  6. मुकदमा न.175, 11.06.2024, धारा 147,149,323,325,452,506 IPC, थाना भूना
  7. मुकदमा न.123, 29.04.2025, धारा 190,191(2),191(3),115(2),324(4),351(2) BNS & 25-54-59 ARMS ACT, थाना भूना

नवदीप उर्फ कालु पुत्र दलेल सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण निम्न है:-

  1. मुकदमा न.1160, 29.12.2009, धारा 223,224 IPC, थाना सदर हिसार
  2. मुकदमा न.09, 04.01.2010, धारा 393,398 IPC & 25-54-59 ARMS ACT, थाना सदर हिसार
  3. मुकदमा न.382, 29.09.2015, धारा 387,506,120B IPC & 42A PRISION ACT, थाना फरकपुर, यमुनानगर
  4. मुकदमा न.161, 19.03.2009, धारा 365,376,34 IPC, थाना सदर हिसार
  5. मुकदमा न.165, 29.12.2009, धारा 223,224 IPC, थाना सदर हिसार
  6. मुकदमा न.203, 29.09.2014, धारा 307,353,198,332,186 IPC & 25-54-59 ARMS ACT, थाना उकलाना, हिसार

अमनदीप उर्फ अमन पुत्र महाबीर के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण निम्न है:-

  1. मुकदमा न.38, 30.01.2020, धारा 323,427,452,506,34 IPC & 25-54-59 ARMS ACT, थाना नारनौंद, हिसार
  2. मुकदमा न.273, 16.07.2021, धारा 323,325,506,34 IPC, थाना अग्रोहा, हिसार

नवीन उर्फ मुसु पुत्र सतपाल के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण निम्न है:-

  1. मुकदमा न.151, 04.04.2013, धारा 419,420 IPC, थाना शहर फतेहाबाद (बरी 13.01.2015)

 

जांच अधिकारी द्वारा सभी रिकॉर्ड की पुष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version