Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Big Breaking Haryana : Gohana Sarpanch Murder News ; सरपंच की गोली मारकर हत्या, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

 Big Breaking Gohana Sarpanch murder News Haryana : Gohana Sonipat sarpanch murder news, 

सोमवार सुबह बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था सरपंच राजकुमार उर्फ राजू 

AVvXsEjmG BRGjz9oF
सरपंच की हत्या के बाद मामले की जांच करती पुलिस। 

हरियाणा न्यूज सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव छिछड़ाना में बदमाशों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। सरपंच राजकुमार की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। Gohana sarpanch murder case 

AVvXsEj YZev2LXHVLLi7qIguiKk uzv0GjjyxRAflo74MJt
घटनास्थल पर पड़ी बाइक। 

खेत में जाते समय सरपंच का रास्ता रोककर मारी गोलियां 

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना के सरपंच राजकुमार उर्फ राजू सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर खेतों में घूमने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में अज्ञात बाइक सवारों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास कम कर रहे लोग तुरंत मौके की तरफ जोड़े तो बदमाश वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सरपंच राजकुमार को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Sarpanch murder case in Haryana

AVvXsEgJw5gJPyUeBz kl5AjoGv1tHdbUi6iz3Gwsj3EugQezv5q NeGUumhvo2JkW9lzXKCPj5JU57ZosPmIqFzyzvezMULSReS7kjjrlMzdnEdKDsPlWL793cFJu UfWyL CeXkqR0TFd6sD Iv8M8zbS5wZjbemTMnLu77PIJf3z y mQpuKbt6 bNVE2D1E
छिछड़ाना गांव का सरपंच राजकुमार उर्फ राजू । फाइल फोटो 

गांव में फैली सनसनी, पुलिस महकमे में हड़कंप 

सरपंच राजकुमार की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना मिलते ही गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। सरपंच की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आल्हा अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। बता जा रहा है कि सरपंच राजकुमार को कई गोलियां लगी हैं जिसके कारण उनकी मौत हो गई। Sonipat Sarpanch Ka Murder 

भाजपा की पहचान बेरोजगारी, महंगाई और जनविरोधी नीतियां – डॉक्टर अजय चौधरी  |

पुलिस ने की नाकाबंदी

हत्या की सूचना मिलते ही गोहाना और सोनीपत पुलिस में हड़कंप मच गया पुलिस ने आनन-फानन में चारों तरफ नफेबंदी कर बदमाशों को घेरने का प्लान बनाया। लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर वारदात को अंजाम देखें मौके से फरार हो चुके थे। chhidana gaon ke Sarpanch ki goli markar hatya

गोहाना में टूटी नहर : नहर टूटने से फसलें जलमग्न, किसानों ने की मुआवजे की मांग 

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की टीम मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है। सरपंच को गोली मारने वाले बदमाश कौन थे और उसकी सरपंच से क्या दुश्मनी थी इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। यह जरूर साफ दिखाई दे रहा है कि सरपंच की हत्या करने से पहले बदमाशों ने उसकी रेकी जरूर की होगी क्योंकि सुबह के समय सरपंच अक्सर खेतों में घूमने के लिए जाया करता था। हत्यारे ने इसी बात का फायदा उठाते हुए वह पहले ही खेतों को जाने वाले रास्ते में सरपंच के आने का इंतजार कर रहे थे और आते ही सरपंच का रास्ता रोककर उसे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। Gohana Sarpanch murder news

Exit mobile version