Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Petrol Pump Robbery Case : हिसार पेट्रोल पंप लूट मामले में बड़ा खुलासा, 6 गिरफ्तार

Direct ConvertGif 1745925443937

Big revelation in Hisar petrol pump robbery case

हिसार के बालसमंद रोड पर स्थित खुशी पेट्रोल पंप लूट छह आरोपी गिरफ्तार
हिसार पुलिस ने 25 अप्रैल 2025 को बालशमंद रोड स्थित खुशी पेट्रोल पंप पर हुई लूट मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम में लगातार आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप लूट के आरोपी को पूछताछ के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।

img 20250429 wa00035379907756679049207
बालसमंद रोड हिसार खुशी पेट्रोलियम लूट मामले में 6 गिरफ्तार।


पुलिस उप अधीक्षक कमलजीत ने प्रेस वार्ता में बताया कि खुशी पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात के मामले में हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ और थाना आजाद नगर पुलिस टीम ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों को एयरपोर्ट चौक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक और वारदात करने की फिराक में थे। इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी रही है। कर्ण उर्फ करणी, सुमित, शुभम और अपूर्व पर लड़ाई झगड़े और चोरी के अभियोग अंकित है। गौरतलब है कि आरोपियों ने 25 अप्रैल की शाम को बालशमंद रोड स्थित खुशी पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात की थी। जिसके बारे में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन साकेत कॉलोनी निवासी सुमित ने पुलिस को शिकायत दी।

जिसमें उसने बताया कि 25.04.25 की शाम करीब 5 बजे 1 स्कुटी और बाइक पर कुल 6 लड़के आए और चाकू के बल पर 28 हजार रुपए लूट कर ले गए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आजाद नगर में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान बालशमंद निवासी कर्ण उर्फ करणी, न्यू मॉडल टाउन निवासी सुमित, घोड़ा फार्म रोड निवासी शुभम उर्फ बाबा, बालशमंद निवासी अपूर्व उर्फ सुखा, सूर्य नगर निवासी संदीप और फतेहचंद कॉलोनी निवासी योगेश उर्फ मटरी के रूप में हुई।आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ कर अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जींद नरवाना रोड पर घसो गांव के पास एक्सीडेंट, कार चालक गंभीर, नहीं हुई पहचान,

फ्री में खबरें पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें हरियाणा न्यूज़ मोबाइल एप,

Exit mobile version