Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HBN News : मांडी गांव आर्यन हत्याकांड में बड़ा खुलासा, नाबालिक ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

FB IMG 1673577495284

Big revelation in Panipat Israna Mandi village Aryan murder case

 

HBN News : पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र के गांव मांडी में हुई आर्यन की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के चचेरे भाई एवं आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपित ने हाल ही में हुई दसवीं की कक्षा की परीक्षा दी थी। उसने 2 लाख रुपए व नया मोबाइल फोन के लालच में आकर अपने ही भाई की हत्या करवा दी।

मिली जानकारी के मुताबिक इसराना खराब प्लेस में पानीपत जिले के गांव मांडी निवासी आर्यन की हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो नाबालिक को सहित 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में मृतक के चचेरे भाई नाबालिक ने खुलासा करते हुए बताया कि उसका दोस्त साहिल विदेश में गया हुआ है। साहिल ने उसके मोबाइल पर whatsapp कॉल की थी और कहा था कि वह आर्यन को लेकर खेतों में आ जाए। जब उसने मना किया तो साहिल उसे ऑफर दिया कि अगर वो आर्यन को कहे कि साहिल ने मिलने के लिए बुलाया है और वो उसे लेकर उसके बताए हुए ठिकाने पर आ जाता है तो वो उसे दो लाख रुपए और नया मोबाइल फोन देगा।

नाबालिग ने खुलासा करते हुए बताया कि वो साहिल की प्लानिंग के मुताबिक आर्यन के घर गया और आर्यन को लेकर बांध गांव की सड़क पर गेहूं के खेतों में ले गया था जहां पर पहले से ही सोनीपत जिले के गांव राजपुरा निवासी प्रदीप वह एक नाबालिक साथी मौजूद था। वहां पर जाते ही प्रदीप और उसके साथी ने आर्यन के साथ मार पिटाई की और उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी।

इंस्पैक्टर फूल कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया गया। वह मामले में 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी प्रदीप व युकेश से पुलिस टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।

सी.आई.ए. टू पुलिस टीम ने आर्यन की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर शुक्रवार को आरोपी प्रदीप व आरोपी युकेश को डाहर चौक से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने मृतक आर्यन के चचेरे भाई विदेश में बैठे आरोपी साहिल के कहने पर अपने दो अन्य नाबालिग साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि विदेश में बैठे साहिल ने आर्यन के परिवार की प्रोपर्टी हड़पने के लिए उसके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची और गांव निवासी आरोपी युकेश को 10 लाख रुपए व एक एकड़ जमीन का प्रलोभन देकर आर्यन व उसके परिवार की हत्या करने के लिए उसे तैयार किया था। आरोपी युकेश के अपने फुफेरे भाई आरोपी प्रदीप व उसके नाबालिग साथी आरोपी से आर्यन की हत्या करवाई थी।

26 मार्च को 18 साल के आर्यन की मांडी में की गई थी हत्या

थाना इसराना में आशा पत्नी जसवीर निवासी मांडी ने 26 मार्च को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके लड़के आर्यन (18) को सुबह करीब 10 बजे गांव निवासी नाबालिग घर से बुलाकर ले गया था। आर्यन देर शाम तक भी घर नहीं आया। उसने नाबालिग को फोन कर पूछा तो उसने फोन पर दुर्व्यवहार किया और आर्यन के बारे में बताने से मना कर दिया।

थाना इसराना में आशा की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आर्यन की तलाश शुरू कर दी थी। 27 मार्च को मांडी से बांध गांव की सड़क किनारे गेंहू के खेत में आर्यन का शव मिला था। आर्यन की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर आरोपियों की आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

जींद में स्कूल बस की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, उसी बस में स्कूल से आया था मृतक,

Exit mobile version