Bike rider dies after being hit by an unknown vehicle in Hansi
Hansi News : हांसी के हिसार रोड़ पर गीता चौंक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बाइक पर सवार होकर शनिवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहा था। सड़क हादसे की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कर हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह हांसी हिसार रोड़ पर स्थित गीता चौंक के पास बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिसके कारण है गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरा। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हिसार की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो मृतक की पहचान जगदीश कॉलोनी हांसी निवासी सुभाष के रूप में हुई। पुलिस ने हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को शवगृह में रखवा दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे और उन्होंने बताया कि सुभाष हर मंगलवार और शनिवार को शनि देव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए घर से जाते थे और वहां पर पूजा अर्चना कर मंदिर की फेरी भी लगते थे। शनिवार की सुबह भी वह अन्य दिनों की तरह बाइक पर सवार होकर शनि देव मंदिर के लिए गए थे कि रास्ते में हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। मृतक तीन बच्चों का पिता था उसकी दो बेटियां विवाहित हैं जबकि बेटा अविवाहित है।
हांसी में पुलिस और बदमशों में मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली,
रिटायर्ड जज ने ट्रेन के आगे खुद कर दी जान, सुसाइड नोट बरामद,
हरियाणा में मौसम का ताजा हाल, हरियाणा के जिलेवार देख मौसम का मिजाज,
सावधान जरा देख के चलो, बिना लेबर, बिना मशीन के हो रहा है विकास,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.