Bike rider found lying on the roadside in Bhiwani, deceased not identified
देवसर गांव के पास संदिग्ध हालत में मृत मिला बाइक चालक
Haryana News Today : भिवानी जिले के देवसर गांव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मृत मिला। उसकी बाइक भी पास ही पड़ी थी। संभावनाएं हैं कि बाइक पेड़ से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना के बाद एंबुलेंस से व्यक्ति को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक देवसर गांव के पास आर्यन स्कूल के नजदीक एक व्यक्ति सड़क किनारे बेसुध हालत में गिरा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी तो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गांव के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।