Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

पिल्लूखेड़ा मंडी के नजदीकी गांव से बाइक चोरी, जामनी के पास किया आग के हवाले, वीडियो भी बनाई

Bike stolen from a village near Pillukheda Mandi, set on fire near Jamni, Jind News in Hindi

Haryana News Today : जींद जिले के पिल्लूखेड़ा मंडी के नजदीकी गांव में घर से बाइक चोरी कर जामनी रोड़ पर अमरावली चौक के पास खड़ी करके उसे आग लगाने का मामला संज्ञान आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का मोबाइल पर वीडियो भी बनाया गया है। बाइक के मालिक ने गांव ढाठरथ निवासी व्यक्ति पर बाइक में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है तथा आरोप से बाइक की कीमत दिलवाने की गुहार लगाई है। थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है।

उप तहसील पिल्लूखेड़ा के अंतर्गत गांव ढाठरथ निवासी राजेश पुत्र महा सिंह ने थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बड़े भाई सुखविन्द्र के नाम प एक बाइक है। जिसे गांव का ही रहने वाल अमन चोरी करके ले गए। आरोपी ने उसकी बाइक को जामनी रोड पर अमरावलीखेड़ चौक के पास खड़ा किया तथा उसमें आम लगा दी। जब लोगों से सूचना पाकर वह मौके पर गया तो देखा कि उसकी बाइक धू-धूकर जल रही थी।

उसने आस-पास पूछताछ की तो पता चला कि उसकी बाइक में ढाठरथ निवास अमन में आग लगाई है। आरोपी शराब व नशीले पदार्थों का सेवन करने का आदी है थाना पिल्लूखेड़ा में राजेश की शिकायत प आरोपी अमन के खिलाफ विभिन्न धाराअ के तहत केस दर्ज करके पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।

ये खास समाचार भी पढ़ें :-

आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई का विरोध, हाथापाई तक पहुंची नौबत, पुलिस बोली खबर नहीं,

अंबाला में हंगामा, अनिल विज के कार्यक्रम में किसान और भाजपा समर्थक हुए आमने-सामने, कार्यक्रम बीच में छोड़ निकले पूर्व गृहमंत्री,

ढुल खाप पंचायत में बड़ा फैसला, जेपी दाढ़ी कटवाकर बिंदी लिपस्टिक और पाउडर लगाकर वोट मांगने आए तो दूंगी वोट,

हिसार में मौहल्ला वासी बोले- कीचड़ में कमल खिल सकता है, चुनाव चिन्ह नहीं, भाजपा ने चुनाव चिन्ह याद दिलाने के लिए हिसार में जमा किया कीचड़,

हिसार के पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने भाजपा प्रत्याशी डॉ कमल गुप्ता पर साधा निशाना, प्रॉपर्टी आईडी में धांधली को लेकर किया बड़ा खुलासा,

हांसी से भाजपा उम्मीदवार का विरोध, भयाना बोले वोट मत देना बहस मत करो,

दुष्यंत चौटाला का उचाना में विरोध, छातर गांव में दुष्यंत चौटाला को दिखाए काले झंडे,

उकलाना हल्के से भाजपा प्रत्याशी का गांव-गांव विरोध, सामने रखे चाय बिस्कुट भी नहीं हलक से नीचे उतर रहे नेता जी कै, ग्रामीणों ने दागे सवाल, मंत्री ने दिखाई उंगली, एक सुर में सुर मिलाते हुए ग्रामीणों ने दिखाया आइना, नरेश सेलवाल को टिकट मिलने की खुशी में बंटे लड्डू, पूर्व मंत्री को चाय का टोटा,

नारनौंद हल्के में चुनावी माहौल

Exit mobile version