Birth Certificate Fraud haryana fake document case
एक महिला द्वारा अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र अदालत में पेश करना उसे समय भारी पड़ गया जब वह जन्म प्रमाण पत्र ही फर्जी पाया गया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने महिला सहित अन्य के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करके शुरू कर दी थी। जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। ( Birth Certificate Fraud )
जन्म प्रमाण पत्र के फर्जी वाले का भंडाफोड़ उसे समय हुआ जब रीना रानी नाम की एक महिला ने अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र अदालत में जमा करवाया। अदालत ने जब उसे जन्म प्रमाण पत्र की गंभीरता से जांच करवाई तो वह फर्जी पाया गया। अदालत के आदेश पर फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने जन्म प्रमाण पत्र फर्जी वाले का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Fatehabad News Today )
जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया था जबकि अब इस मामले में चौथे आरोपित सिरसा जिले के वार्ड 16, नई अनाज मंडी ऐलनाबाद निवासी हेमंत पुत्र सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया।
इस संबंध में फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि यह मामला नकली जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने और उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने से संबंधित है। प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (डीसीजेएम) फतेहाबाद के आदेशानुसार पुलिस द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
जांच में यह सामने आया कि आरोपी रीना रानी द्वारा अपनी बेटी का जो जन्म प्रमाण पत्र न्यायालय में पेश किया गया था, वह असली नहीं बल्कि जाली था। इस संबंध में प्रस्तुत पुलिस रिपोर्ट दिनांक 25.06.2024 में यह तथ्य स्पष्ट किया गया था। इसके बाद माननीय न्यायालय ( विनोद कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट फतेहाबाद) ने थाना शहर फतेहाबाद को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच करने के आदेश प्रदान किए। ( haryana fake document case )
न्यायालय के आदेशानुसार मुकदमा संख्या 309/2024, दिनांक 05.07.2024 के अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की आगे की विवेचना संबंधित अन्वेषक अधिकारी द्वारा की जा रही है।
रोहतक में पुलिस एनकाउंटर, बाप बेटे के हत्यारों से पुलिस मुठभेड़, गांव में करना था एक ओर मर्डर,
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में दस्तावेज़ों की जालसाजी, ठगी और धोखाधड़ी जैसे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा नकली दस्तावेज़ तैयार करने अथवा न्यायालय में प्रस्तुत करने जैसी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












