body of the acting principal of the Pharmacist College was found in the Baland Canal, senior officials of PGI may get involved
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पीजीआइ के बड़े अधिकारियों के नाम आ सकते हैं सामने, प्रशासन ने रखा अपना पक्ष
Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक के फार्मेसी कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य का शव दूसरे दिन बालंद गांव के पास नहर से बरामद किया गया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में पीजीआइएमएस के बड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं। चूंकि प्राचार्य ने नहर में कूदकर जान देने से पहले सुसाइड नोट में कई नामों का जिक्र किया है। इससे पीजीआइ प्रशासन में हड़कंप मचा है। प्रशासन ने इस मामले में पहले तो आधिकारिक तौर पर अपना पक्ष रखा, लेकिन बाद में इस मामले में हाथ पीछे खींच लिए।
बता दें कि वीरवार सुबह सात बजे के करीब जेएलएन नहर के पास हेल्थ विवि के फार्मेसी कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा. राकेश कुमार गोयल की स्कूटी व चप्पल मिली थी। इससे आशंका जताई गई थी कि उन्होने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली होगी। इसके बाद आइएमटी थाना पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने मिलकर सर्च अभियान चलाया था। देर रात तक भी शव का पता नहीं चल सका। शुक्रवार को शिवाजी कालोनी थाना पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने फिर से सर्च अभियान चलाया, इसके बाद बालंद के पास नहर से शव को बरामद किया गया।p
कार्यवाहक प्राचार्य राकेश कुमार गोयल ने चार पेज का कंप्यूटर से टाइप कर सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें पीजीआइएमएस के कई अधिकारियों के नाम लिखे हैं। अभी इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल मामले को लेकर पीजीआइ प्रशासन के पास के भी हाथ पांव फूले हुए हैं और शनिवार को पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
पीजीआइ प्रशासन की तरफ से रखा गया यह पक्ष
एक शिकायत पैन ड्राइव के साथ महिला यौन उत्पीड़न के संबंध में फार्मेसी कालेज में कार्यरत महिला फैकल्टी एवं स्टाफ में 14 अगस्त 2024 को कुलपति को दी, जिसको 20 अगस्त को नियमानुसार कार्यस्थल यूएचएस, रोहतक में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए आंतरिक शिकायत समिति को 10 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भेजने के लिए आदेश दिया गया।