Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Breaking News : कैथल में गोली मारकर दो की हत्या; बाइक सवारों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां

Photo 1766126994531

Breaking News : Kaithal double Murder Firing Case

Breaking News : हरियाणा के कैथल में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों मृतक बाइक पर सवार होकर खेत से घर जा रहे थे कि तभी बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही कैथल पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की।

मामला पुरानी रंजिश को लेकर देखा जा रहा है लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बदमाश मुख्यसे फरार हो गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम कोई बुलाया और बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से क्या-क्या बरामद हुआ है इसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। ( Latest News Kaithal )

मृतकों की पहचान कैथल जिले के गांव पाई निवासी राजेंद्र व भाना के रूप में बताई जा रही है। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे और शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि जब वो जटहेड़ी गांव के पास पहुंचे तो बदमाशों ने उन दोनों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से दोनों की मौत हो गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत थी पुलिस को दी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर रवाना हुए। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। वही हमलावर दोनों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए।

गांव में डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थान बिना शुरू कर दी। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही कैथल पुलिस अधीक्षक उपासना घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले को 2012 में जमीनी विवाद में हुए मर्डर से जोड़कर देख रही है।

screenshot 2025 1219 1151086176803021062562325
Exit mobile version