Bukhar Se Bhai Behan ki maut sirsa News
गांव में डेंगू से मौत होने की चल रही चर्चा, परिजनों ने कहा कि बुखार है बड़ा कारण
हरियाणा में इन दिनों वायरल बुखार, मलेरिया, डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सिरसा जिले के रानियां में पिछले तीन दिन में दो भाई-बहन की मौत हो गई। ग्रामीण इसकी वजह डेंगू बता रहे हैं। लेकिन परिवार का कहना है कि दोनों की मौत बुखार की वजह से हुई है। गांव में तीन दिन में दो बच्चों की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आशा वर्करों ने भी रिपोर्ट ली। ( Bhai Behan ki maut )
रानियां के साथ लगते गांव गोबिंदपुरा में किसान संदीप सिंह के दो बच्चे थे। जिसमें 15 साल की इशमीत 11वीं में कक्षा में पढ़ने वाली और 12 साल का सहजदीप सातवीं कक्षा में पढ़ने मरानियां के निजी स्कूल में जाते थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों को बुखार हुआ तो परिजन उनका निजी अस्पताल में इलाज करवाते रहे। लेकिन इसके बाद सहजदीप का स्वास्थ्य खराब होता गया और इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। बुधवार को इशमीत की मौत के बाद उसकी आत्मिक शांति के लिए घर में भोग रखा गया था, मगर बुधवार को भाई की मौत के बाद वीरवार को दोनों की एक साथ ही गांव के गुरुद्वारे में अंतिम अरदास की गई। ( Sirsa News Today )
मेरा तो परिवार ही उजड़ गया
वीरवार को भाई बहन की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए रिश्तेदार और ग्रामीण पहुंचे। वे परिवार को कुदरत का बहाना बताकर सांत्वना दे रहे थे। भावुक हुए पिता संदीप सिंह सिर्फ इतना ही कह पा रहे कि अब उनका कोई आसरा नहीं रहा। मेरा तो परिवार ही उजड़ गया। पूरा गांव ही दोनों बच्चों की मौत के बाद गमगीन है। परिवार का कहना है कि बच्चों को बुखार हुआ था। इस वजह से उनका निधन हुआ। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डा. गौरव अरोड़ा का कहना है कि दोनों बच्चों की मौत डेंगू की वजह से होने की पुष्टि नहीं हुई है।
भाई को स्कूल से स्कूटी पर लेकर जाती थी इशमीत
इशमीत अपने भाई सहजदीप से तीन साल बड़ी होने के कारण वह उसे स्कूटी पर बैठाकर ही स्कूल लेकर जाती थी और भाई का बड़ा ख्याल रखती। दोनों की मौत के बाद स्कूल में भी बच्चों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सिरसा जिले में डेंगू के एक्टिव केस 40, मलेरिया के आ चुके 13 मामले
सिरसा जिले में इस समय डेंगू के 40 केस एक्टिव है। अभी तक 287 केस सामने आ चुके हैं। जबकि मलेरिया के 13 केस आ चुके हैं। इन केसों की वजह से शहर और गांवों में प्रशासन फोगिंग करवा रहा है। वहीं नगर परिषद ने भी स्वच्छता शाखा को आदेश जारी करके सभी वाडों में फोगिंग करवाने के लिए कहा है।