Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund : नारनौंद में युवती से बस में छेड़छाड़, तीन के खिलाफ मामला दर्ज, हांसी से आ रही थी गांव

FB IMG 1722653563279

Girl was molested in bus in Narnaund Hisar

बस में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपियों ने की हाथापाई

Hansi Narnaund News : हिसार जिले के हांसी से नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव आ रही युवती से बस में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जब युवती ने उनका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर मौके से भाग गए। नारनौंद थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों केस दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

 

नारनौंद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू काम करती है और एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा है। अंकुश नाम का युवक उस पर बुरी नजर रखता है। वह पीछा करता है और गलत इशारे करता है। कुछ दिन पहले उसकी छोटी बहन के साथ भीड़ का फायदा उठाकर गलत हरकत की गई थी। इस बारे में जब अंकुश के घरवालों को बताया गया तो उन्होंने माफी मांग ली और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। लेकिन अंकश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने बताया कि गत दिनों दोपहर 2.15 बजे वह और उसकी बहन हांसी बस स्टैंड से बस में सवार होकर गांव के लिए निकलीं। बस में अंकुश और राहुल पहले से मौजूद थे। ( Latest News in Narnaund

जब वह बस से उतर रही थी तब अंकुश ने छेड़खानी की। विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। उसी समय राहुल और सर्जन वहां आ गए। दोनों ने अंकुश का पक्ष लिया और धमकी दी कि जो करना है कर लो। इसके बाद सर्जन अंकुश को लेकर चला गया, उसने तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नारनौंद थाना पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर अंकुश, राहुल और सर्जन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ( Latest News in Hansi Hisar

नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती परिजनों को सोता छोड़ फरार,

हिसार में पेट्रोल पंप पर लूट, हथियारों के दम पर बदमाशों ने की लूट,

Exit mobile version