Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

HBN News : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व पूर्व सांसद डीपी वत्स ने ट्रैक्टर-टैंकर, ट्रॉली व ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

IMG 20250406 WA0030

Cabinet Minister Ranbir Gangwa and former MP DP Vats flagged off tractor-tanker, trolley and e-rickshaw

पूर्व राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स ने सांसद कोटे से वितरित किए वाहन

 

HBN News : पीडब्ल्यूडी वर्कशॉप हिसार में एक विशेष कार्यक्रम के तहत पूर्व राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स ने सांसद रहते हुए अपने कोटे से विभिन्न गांवों और नगर निगम को पानी के ट्रैक्टर, टैंकर, ट्रैक्टर ट्रॉली और ई-रिक्शा आबंटित किए थे, रविवार को डॉ वत्स तथा लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने ट्रैक्टर-टैंकर, ट्रॉली व ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व पूर्व सांसद डीपी वत्स ने ट्रैक्टर-टैंकर, ट्रॉली व ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पूर्व सांसद डी.पी. वत्स ने कहा कि जनसेवा के लिए इन संसाधनों को प्रयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस है ग्रामीण नागरिक स्वस्थ रहें। इन संसाधनों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में जनता की जरूरतों के अनुसार और भी सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि गांव बाडया ब्राह्मणान तथा ग्राम पंचायत डाटा में ट्रैक्टर और हाइड्रोलिक ट्रॉली की खरीद, गांव थुराना में स्वच्छता उद्देश्य के लिए ट्रैक्टर की खरीद, नगर पालिका (नंदीशाला) बरवाला के लिए एक ट्रैक्टर की खरीद, सीओ-3 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी हिसार के लिए एक ई-रिक्शा (यात्री) एवं ई-रिक्शा (लोडर) की खरीद, ग्राम पंचायत खासा महाजन के लिए एक ई-रिक्शा (लोडर) व एक ई-रिक्शा (पैसेंजर) की खरीद, नगर निगम हिसार के लिए दो ट्रैक्टरों तथा तीन पानी टैंकरों की खरीद शामिल है।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि लगातार निगरानी रखी जा रही है कि कहीं भी पानी की कमी न हो। भविष्य में बोरवेल और पाइपलाइन जैसी स्थायी व्यवस्थाओं पर भी तेजी से काम किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व पार्षद पिंकी शर्मा, भूपेंद्र पनिहार, विभिन्न गांवों के सरपंच और संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version