Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

रोहतक में बाइक सवारों को केंटर ने कुचला, महिला की मौत, पति व मां गंभीर, महिला के शव के टुकड़े सड़क पर बिखरे

canter crushed bike riders in Rohtak, Rohtak accident news, Haryana News Today

हरियाणा के रोहतक जिले के गांव रिटोली में मंगलवार की दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव रिटोली के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार का केंटर ने बाइक सवार दंपति और महिला की मां को टक्कर मार दी। कैंटर ने महिला को बुरी तरह से कुचल दिया जिसके कारण उसका शव के टुकड़े सड़क पर दूर तक बिखर गए और उसके मौके पर ही मौत हो गई। वही मृतक महिला का पति और उसके मन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रोहतक विजय में भर्ती करवाया गया है। हादसे से गुसाई ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसके कारण रूट को डाइवर्ट करना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव रिटोली निवासी नीतल की शादी चरखी दादरी के गांव बिलौटा में की हुई है। नीतल अपने पति के साथ अपने माइक के गांव रिटोली आई हुई थी और मंगलवार को नीतल अपनी मां और पति के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से रोहतक जा रहे थे। जब वह गांव के बाहर पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो बाइक में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर चले गए। बताया जा रहा है कि जब बाइक में तेल डलवाने के बाद वह तीनों रोहतक के लिए रवाना हुए तो पंप के पास ही एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और नीतल को कुचलते हुए कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में नीतल के शरीर को बुरी तरह से कुचला गया जिसके कारण उसके शव के टुकड़े सड़क पर दूर तक बिखर गए। वही इस हादसे में मृतका के पति और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत थी गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। जैसे ही गांव की बेटी के साथ हुए हादसे की सूचना ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपित कैंटर चालक को नहीं पकड़ा जाता तब तक वह जान को नहीं खोलेंगे। हादसे की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण करने के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जिसने मौका-ए-वारदात से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें –

हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर भीषण हादसा : 2 महिलाओं सहित 8 की मौत, गोगामेड़ी जा रहे श्रृद्धालुओं की गाड़ी को ट्राले ने पीछे से मारी टक्कर,

Hansi News : दो बेटों के पिता पूर्व फौजी ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट, बास थाने में मामला दर्ज,

Hansi News : लाखों रुपए का सामान चोरी, आधी रात को छत के रास्ते घर में घुसे चोर

हिसार में अवैध पिस्तौलों सहित दो गिरफ्तार,

राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, आज से ही जसदीप सिंह गिल को सौंपी गद्दी, नाम दान देने की भी मंजूरी, जाने ब्यास डेरे के नए गुरु कौन बने और कितने पढ़ें लिखे हैं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरजिंदर सिंह ढिल्लों ने क्यों सौंपी गद्दी,
Hansi News : नारनौंद हल्के के गांव से युवती लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला,
हांसी के नजदीकी गांव में मां बेटे के शव घर में मिले, महिला फंदे पर लटकी मिली, बेटे के शव जमीन पर, मिले चोट के निशान,

Exit mobile version