Car collides tree on Pundri-Dhand Road Accident
Pundri-Dhand Road Accident : पूंडरी-ढांड रोड पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गांव म्योली के नजदीक रजबाहे के पास हुआ, जब एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद खेतों में जा घुसी और पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 4 बजे हुआ, जब कार कुरुक्षेत्र से पूंडरी की ओर आ रही थी।
सभी लोग कुरुक्षेत्र से छठ पूजा से भाग लेकर वापस पूंडरी होकर कैथल जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार म्योली गांव से कुछ दूरी पर रजबाहे के पास तीखे मोड़ पर पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पुलिया से टकराकर करीब 100 मीटर तक उछलते हुए खेतों के पास पेड़ से जा भिड़ी।
हादसे में कार चालक साहिल (25) पुत्र रमेश, निवासी बलराज नगर कैथल और उसका रिश्तेदार रणजीत (26) पुत्र रामसीस साहनी, निवासी बेगूसराय बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना प्रभारी पूंडरी शिव कुमार ने कहा कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और तीखा मोड़ माना जा रहा है।