Siwani Mandi ढ़ाणी रामसज बूस्टिंग स्टेशन के पानी में जहरीले पदार्थ की मिलावट का मामला
Siwani Mandi News : सिवानी मंडी क्षेत्र के गांव ढाणी रामजस के लोगों में उस समय दहशत फैल गई जब जलघर के बूस्टिंग स्टेशन के पानी में जहरीले कीटनाशक की मिलावट की पुष्टि हुई। पानी की जांच में ‘एक्स्ट्रा-जिन’ नामक कीटनाशक मिला है।
जानकारी के अनुसार बूस्टिंग स्टेशन पर तैनात आपरेटर सुनील कुमार ने रोज की तरह जैसे ही पानी की जांच की, टैंक में मछलियों की हालत देख उसे कुछ संदिग्ध लगा। उसने तुरंत सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह और संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी उग्रसेन बिश्नोई और कनिष्ठ अभियंता दीपक मलिक ने पानी के सैंपल करनाल लैब भेजे, जहां रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि पानी में कीटनाशक मौजूद है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए टैंक को तुरंत बंद करवा दिया, साफ-सफाई करवाई गई। पुलिस ने इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bhiwani Siwani Mandi News Today )
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव से सटे देवसर फीडर नहर के किनारे अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बूस्टिंग स्टेशनों पर कैमरे लगाए जाएं, चौकीदार की तैनाती की जाए। ताकि कोई भी शरारती तक तो पीने के पानी में किसी प्रकार की मिलावट ना कर पाए और ग्रामीणों को पीने के लिए सोच पर जल उपलब्ध हो सके। थाना प्रभारी उग्रसेन बिश्नोई ने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है।
Case of mixing poisonous pesticides in Boosting Station water of Siwani Mandi Dhani Ramsaaj News