नशा मुक्ति केंद्र संचालक की गाड़ी में टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार
Hisar News : हिसार पुलिस ने सेक्टर 14 में नशा मुक्ति केंद्र संचालक और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपित को मंडी आदमपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि बाकी के करीब आधा दर्जन आरोपित अब तक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Case of murderous attack on the director of Sector 14 Hisar drug de-addiction centre
जांच कर रहे उप निरीक्षक प्रदीप ने जानकारी दी कि आरोपी मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते नशा मुक्ति केंद्र संचालक सुनील शर्मा की गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मारी और परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया। वारदात के बाद से आरोपी मोहित फरार था।
इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में चौथे आरोपी मंडी आदमपुर निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है।आरोपी मोहित को भी पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना का विवरण:
सेक्टर-14, हिसार निवासी सुनील शर्मा ने अनाज मंडी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 21 दिसंबर 2024 को दोपहर के समय वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ चिकनवास स्थित नशा मुक्ति केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान सामने से एक थार गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी, और पीछे से आई दो अन्य गाड़ियों से करीब 8-10 युवक लाठी-डंडों से लैस होकर उतरे।
इन युवकों ने सुनील शर्मा की गाड़ी के शीशे तोड़कर उन पर हमला किया और गंभीर चोटें पहुंचाईं। बीच-बचाव करने आई पत्नी और बेटी को भी चोटें मारी गईं। आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, जिस पर हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना शहर हिसार में आरोपीगण के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।