Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund Tehsil office से कागजात लेकर भागने का मामला, दो नंबरदारों सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

Photo 1748963607380 1

Case of running away with documents from Narnaund Tehsil office

फर्जी दस्तावेज से कृषि भूमि पर ऋण लेने के आरोप में चार के खिलाफ केस दर्ज

हिसार जिले के गांव राजथल की कृषि भूमि के फर्जी कागजात तैयार कर एक्सिस बैंक से लाखों रुपए का लोन लेने के के लिए नारनौंद तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने के बाद जाली दस्तावेज लेकर भागने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने ऋण लेने के लिए बैंक के पैनल पर तैनात वकील जिसने राजस्व रिकार्ड की रिपोर्ट बनाई थी, नंबरदार देवेंद्र कुमार एवं कृष्ण नंबरदार निवासी मोठ रांगरान वह अन्य युवक जिन्होंने इस कार्य में उसका साथ दिया इन सबके खिलाफ कानूनी शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार जींद निवासी रिंकू ने 30 मई को नारनौंद तहसील कार्यालय में आकर ऋण लेने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किया। पंजीकरण लिपिक ने राजस्व रिकार्ड में जांच की जिसके उपरांत रिंकू ने मौखिक बयान दिए कि उसकी राजथल में कृषि भूमि है। एक्सिस बैंक मुख्य शाखा जींद से 18 लाख 65 हजार 900 रुपयों ऋण लेने के लिए बैंक कर्मचारियों को साथ में लेकर आया है। उसके बाद बैंक कर्मचारियों व दो गवाह के साथ उसकी फोटो ली गई।

 

पंजीकरण लिपिक सुशील कुमार को बताया कि उसके पिताजी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उसके इलाज के लिए ऋण की आवश्यकता है। दो दिन की छु‌ट्टी और बैंक की छु‌ट्टी होने के कारण उसके पिताजी की हालत और खराब हो सकती है। उसके बताए कारण पर सहानुभूति रखते हुए नायब तहसीलदार से हस्ताक्षर करवा कर रिंकू को राजस्व रिकार्ड में ऋण दर्ज करवाने हेतु दे दिया गया। इस रिकार्ड की प्रति कंप्यूटर आपरेटर राकेश शर्मा को देकर इंद्राज जमाबंदी करने के लिए कहा गया।

गहनता से की जा रही है जांचः बलवान सिंह

 

 

थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रिंकू, प्रवीण, नंबरदार देवेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version