Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

अवैध खनन पर सीएम फ्लाइंग व खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हांसी-नारनौंद में मचा हड़कंप

CM Flying and Mining Department took big action against illegal mining, panic created in Hansi-Narnaund

संयुक्त टीम ने मारी रेड, खेत की जमीन से मिट्टी खोद रही पोकलेन मशीन जब्त

Hansi News Today : हांसी में सीएम फ्लाइंग व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। खेत की जमीन से मिट्टी खोद रही एक पोकलेन मशीन को सीएम फ्लाइंग और खनन विभाग ने जब्त कर लिया है। खुदाई करने वालों पर पोकलेन मशीन की कंडीशन के अनुसार के जुर्माना लगाया जाएगा।

screenshot 2024 1206 0816541102892041767843330

सी.एम. फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली कि चानौत गांव के पास मसूदपुर रोड पर रेतीले टिब्बा वाले खेतों में अवैध रूप से खेत की मिट्टी खोदी जा रही है। खोदी गई मिट्टी डंफर, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से कहीं बाहर बेची जा रही है। सी.एम. फ्लाइंग में शामिल ए. एस. आई. सुरेंद्र नेबताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने इस बारे में खनन विभाग को बताया। सी.एम. फ्लाइंग व खनन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई। इसके बाद संयुक्त टीम बताए गए पते पर पहुंच गई।

मौके पर जाकर जगह का निरीक्षण किया व जांच शुरू की। सी.एम. फ्लाइंग ने बताया कि मौके पर देखा तो एक पोकलेन मशीन वहां खेत से मिट्टी खोद रही थी। उन्होंने पोकलेन मशीन के संचालक व वहां मौजूद आनंद से उक्त खेत की जमीन से मिट्टी खोदने संबंधित अनुमति पत्र मांगा। लेकिन वह इस जगह पर मिट्टी खोदने का अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया।

इसके बाद सी. एम. फ्लाइंग व खनन विभाग के अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन को अपने कब्जे में लिया। जिसको देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड करके हांसी सदर थाना में लाकर खड़ा कर दिया। सी.एम. फ्लाइंग के सदस्य ए. एस. आई. सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की कार्रवाई रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

खनन विभाग से आए खनन रक्षक सागर ने बताया कि किसी भी जमीन पर बड़े स्तर पर मिट्टी खुदाई करने व मिट्टी उठाने के संबंध में नियमानुसार खनन विभाग से अनुमति लेनी अनिवार्य है। लेकिन इनके पास जिस जमीन पर पोकलेन मशीन मिट्टी खोद रही थी वहां की परमिशन नहीं थी। उन्होंने बताया कि उक्त पोकलेन मशीन के कंडीशन के हिसाब से उसके मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना राशि कई लाख रुपये होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि विभाग के नियमानुसार कार्रवाई करके पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है। वहीं मौके पर मौजूद लोग बता रहे थे कि इसी जमीन के साथ लगती जमीन पर मिट्टी खोदकर उठाने की परमिशन ली हुई है लेकिन गलती से मशीन दूसरी जगह चला दी। जिसकी किसी ने सी.एम. फ्लाइंग को शिकायत कर दी।

Exit mobile version