Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

50 हजार प्रतिदिन उगाही, पुलिस से लेकर सीआइए तक की गारंटी, सीएम फ्लाइंग ने किया काबू | karnal News Today

craiyon 145951 african police men in the meeting room

Karnal News Today : घरौंडा में सीएम फ्लाइंग की सट्टा खाईवाल पर रेड

Karnal News Today : करनाल के घरौंडा में सीएम फ्लाइंग द्वारा पकड़े गए सट्टेबाजी के बड़े अड्डे कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपितों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि मुख्य सरगना रिंकू सट्टा खेलने वालों से प्रतिदिन 50 हजार रुपये की उगाही करता था और पुलिस की गारंटी लेता था कि यहां पर कोई छापेमारी नहीं कर सकता।

 

पैसे के दम पर छापे नहीं मारने की जिम्मेदारी लेता था रिंकू

घरौंडा थाना पुलिस के साथ तमाम सीआइए टीमों और सिक्योरिटी न्नांच की भी गांरटी लेता था। सीएम फ्लाइंग स्कवायड ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सीआइडी चीफ को भेजी है। सूत्रों का दावा है कि रिपोर्ट में सीधे तौर पर जिला पुलिस की मिलीभगत की बात सामने आई है। संभावना है कि इसके आधार पर पुलिस के कई कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है। ( Karnal News Abtak )

 

एसपी की नाक के नीचे चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल

बता दें कि एसपी गंगाराम पूनिया की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है। सवाल ये है कि आखिरकार इतने बड़े ईमानदार अधिकारी की नाक की नीचे किस प्रकार से भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खाला जा रहा था। आखिरकार वह कौन कौन से पुलिस अधिकारी हैं, जिनसे रिंकू के संबंध थे और उसके द्वारा एकत्र किए गए पैसे किन किन में बंटते थे। सीएम फ्लाइंग स्क्वायड का मानना है कि घरौंडा में यह अड्‌डा तीन माह से चल रहा था। अगर इसी को सही मान लिया जाए तो एक माह में ही 15 से 20 लाख रुपये एकत्रित होते थे।

 

 

कई कई साल से एक ही थाना देख रहे एसए

इस पूरे खेल में एक बात ये भी सामने आई है कि कई कई साल से एसए (सिक्योरिटी एजेंट) एक ही थाने को देख रहे है और उन्होंने पैठ वना ली है। घरौंडा मामले में एसए और सिक्योरिटी फील्ड अफसर द्वारा इसकी जानकारी नहीं देने पर भी सवाल उठ रहे है। ये दोनों पुलिस अधिकारियों के रडार पर आ गए है। दूसरा, संबंधित थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। ( Gharaunda News Today )

 

 

CM Flying raids on Satta Khaiwal in Karnal Gharaunda

 

Exit mobile version