Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

CM Nayab Saini 25 नवंबर को हिसार में, जाट शिक्षण संस्था के शताब्दी समारोह में करेंगे शिरकत

CM Nayab Saini will be in Hisar on November 25

जाट शिक्षण संस्था के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे मुख्यमंत्री
Hisar News : जाट शिक्षण संस्था द्वारा आगामी 25 नवंबर को संस्था के  शताब्दी समारोह एवं सेठ छाजू राम की 159 जयंती के उपलक्ष्य में छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

यह जानकारी देते हुए जाट शिक्षण संस्था के एग्जिक्युटिव मैंबर एवं संस्था के प्रवक्ता हर्ष बामल ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रणबीर गंगवा पीडब्ल्यूडी बी एंड आर मंत्री हरियाणा सरकार तथा सुरेंद्र पूनिया प्रदेश महामंत्री भाजपा होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सावित्री जिंदल विधायक हिसार, विनोद भ्याणा विधायक हांसी व रणधीर पनिहार विधायक नलवा उपस्थित होंगे।


हर्ष बामल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी व भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का स्थल का दौरा किया व जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जाट शिक्षण संस्था के प्रधान दिलदार पूनिया, महासचिव परविंद्र मलिक, कोषाध्यक्ष सागर सिवाच, प्रवक्ता हर्ष बामल, प्रदीप लांबा तथा सभी कॉलेज के प्रिंसिपल मौजूद रहे।

Chandigarh Electricity Corporation को बेचने पर हांसी में भड़के बिजली कर्मचारियों ने दी चेतावनी

Chandigarh Electricity Corporation को बेचने पर हांसी में भड़के बिजली कर्मचारियों ने दी चेतावनी
Exit mobile version