Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

CNG Petrol Pump Firing मामले में तीन गिरफ्तार, करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, घरौंडा पंप पर फायरिंग करने का मामला

FB IMG 1763305474152

CNG petrol pump firing case karnal latest News


ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत karnal police ने CNG petrol Pump Firing पेट्रोल पंप पर फायरिंग के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को काबू किया गया। आरोपितों ने मामूली कहासुनी होने पर सीएनजी पेट्रोल पंप पर फायरिंग की थी और लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहे थे।


इस संबंध में Karnal police के जांच अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर 2025 की रात को आरोपी व उसके साथियों द्वारा सीएनजी पेट्रोल पंप घरौंडा के कर्मचारी के साथ मामूली कहासुनी लेकर आरोपी.. 1.जितेंद्र पुत्र सतपाल निवासी पानीपत,2. सचिन उर्फ रिकी पुत्र हरीश भारद्वाज निवासी शिवाह,पानीपत व 3. दीपक पुत्र कर्मवीर निवासी गांव जाटल पानीपत के द्वारा फायर कर मौके से फरार हो गए थे।

 

 

Gharaunda CNG petrol pump firing करने वालों के खिलाफ थाना घरौंडा में मुकदमा नंबर 624 दिनांक 14.10.2025 की धारा 109(1), बीएनएस व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों को प्रोडक्शन वांट पर लिया गया।

 


आरोपी जितेंद्र के उक्त मामले के अलावा पहले विभिन्न संघीन अपराधों के तहत चार मामले दर्ज हैं-

  1. मुकदमा नंबर 66/2026 की धारा 279,304 आईपीसी पुलिस स्टेशन चांदनी बाग पानीपत।
  2. मुकदमा नंबर 80/2016 की धारा 148,149,283, 34 आईपीसी पुलिस स्टेशन समालखा पानीपत।
  3. मुकदमा नंबर 2015/2011 की धारा 313,406,498,34 आईपीसी पुलिस स्टेशन कलानौर रोहतक।
  4. मुकदमा नंबर 603/2022 की धारा 174ए आईपीसी पुलिस स्टेशन सिविल लाइन करनाल।
    इस मामले में गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी को पुनः माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा दिया गया है।
Exit mobile version