Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

बरवाला सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत, बाइक की टक्कर से हुआ हादसा

College student dies in Barwala road accident, accident occurred due to bike collision

हरियाणा न्यूज बरवाला : बरवाला के सरकारी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की सड़क हादसे ( Road accident in barwala) में मौत हो गई है। हादसा उसे समय हुआ जब छात्रा कॉलेज से अपने घर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर सवार होकर घर जा रही थी तो रास्ते में बाइक सवार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसके कारण वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक बरवाला क्षेत्र के गांव कुंभा खेड़ा निवासी एकता Government College Barwala में b.com तृतीय वर्ष की छात्रा थी और वो हर रोज अपने गांव से बरवाला कॉलेज अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर सवार होकर आती जाती थी। मंगलवार को भी एकता अपनी स्कूटी पर सवार होकर कॉलेज पहुंची और जब वापस अपने घर आ रही थी तो रास्ते में खरकड़ा गांव के पास जब माइनर मोड पर पहुंची तो सामने से आ रहे एक बाइक सवार में उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके कारण एकता सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही छात्र के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक छात्रा एकता के पिता करण सिंह ने बताया कि खरकड़ा गांव के बीच माइनर मोड पर अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से उसकी बेटी सड़क पर जा गिरी जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटने लगी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने करण सिंह की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस छात्रा की स्कूटी को टक्कर मारने वाले बाइक सवार की पहचान करने में लगी हुई है।

Exit mobile version