बारह क्वार्टर के गणेश की मौत का मामला
Congress MP JP, MLA Chandra prakash and Naresh assured support to Ganesh family
Hisar News Today : हिसार बारह क्वार्टर के गणेश की मौत के मामले में सिविल अस्पताल में शनिवार को 5वें दिन धरना जारी रहा। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश और आदमपुर से विधायक चन्द्रप्रकाश व उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल ने शाम को धरनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सिविल अस्पताल हिसार में शनिवार को पांचवें दिन धरना जारी रहा। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने धरनास्थल पर पहुंचकर कहा कि प्रदेश सरकार एसआईटी गठित कर पीड़ित परिवार को वाजिब मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दे। ताकि परिवार गुजर बसर कर सके। साथ ही मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषी को कठोर सजा दिलाने की दशा में अपने कदम आगे बढ़ाए।
उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल ने कहा, “यह घटना हमारे समाज में दलितों के प्रति बढ़ती संवेदनहीनता को दर्शाती है। हम चुप नहीं बैठेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे। “वहीं, आदमपुर से विधायक चंद्रप्रकाश ने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि वे इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे और पीडति परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसके अलावा शनिवार को धरनास्थल पर कई संगठनों के सदस्य पहुंचे और अपने-अपने विचार रखकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। जन संगठनों के सदस्यों ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल से एडीजीपी कार्यालय तक प्रदर्शन कर पुलिस के गिलाफ नारेबाजी की थी।
यह है सारा मामला
पुलिस सोमवार देर रात म्यूजिक सिस्टम बंद करवाने के लिए बारह क्वार्टर के एक घर में गई थी। वहां पर जन्म दिन की पार्टी चल रही थी। तब दोनों पक्षों में टकराव हो गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने छत पर चढे गणेश के सिर में डंडा मारा और धक्का मारकर नीचे गिराकर उसकी हत्या कर दी। दूसरी तरफ बारह क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद घायल हो गए थे। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने चौकी इंचार्ज की शिकायत पर 15-20 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। धरनारत लोग संबंधित पुलिस कर्मियों के गिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।