Controversy over X-ray of child in Samalkha Hospital
दिल्ली अमृतसर जीटी रोड़ पर समालखा उपमंडल अस्पताल (एसडीएच) में मंगलवार को एक छह महीने की बच्ची के एक्सरे को लेकर Samalkha Hospital के रेडियोग्राफर और बच्ची के पिता के बीच विवाद हो गया। रेडियोग्राफर की सूचना पर डायल 112 ने मौके पर पहुंच विवाद को शांत कराया। रेडियोग्राफर नीलम ने मामले की शिकायत एसएचओ और एसएमओ को देने की बात कही। वहीं बच्ची के पिता अंकित जौरासी ने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर देने की बात कही है।
अंकित ने कहा वो अपनी छ: महीने की बेटी का X-ray of child करवाने आया तो महिला कर्मचारी ने की बदतमीजी
अंकित ने बताया कि सुबह के समय वह अपनी बेटी अनन्या का एक्सरे (X-ray of child ) करवाने उपमंडल अस्पताल गया था। महिला रेडियोग्राफर ने दो बार एक्सरे किया, लेकिन बच्ची के रोने से एक्स-रे खराब हो गया। वह फिर एक्सरे के लिए बोला तो विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल में आए मरीजों की एक्स-रे रूम के बाहर भीड़ जमा हो गई। ( Samalkha news in Hindi )
वहीं, महिला कर्मचारी ने बताया कि उसने पिता को बच्ची को चुप कराने को कहा। लगातार बच्ची को रेडिएशन देने से दिक्कत होने की बात समझाई, लेकिन वह नहीं माना। मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया। पुलिस को मामले की सूचना दी। थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है। यदि शिकायत दी है तो मामले की जांच की जाएगी। ( Samalkha News Abtak )