Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Narnaund Hisar : नारनौंद में हथियारों के बल पर क्रेटा गाड़ी लूटी, दिनदहाड़े लूट से क्षेत्र में दहशत

Creta car looted at gunpoint in Narnaund Hisar

 

नारनौंद क्षेत्र के जींद बारवाला मार्ग पर गांव गैबीनगर के पास अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक क्रेटा गाड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मुख्यमंत्री के राखीगढ़ी आगमन को लेकर‌ पुलिस मुस्तैद है और बदमाश पुलिस की मुस्तादी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम देखकर आसानी से फरार हो गए। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। ‌

हड़प्पा कालीन सभ्यता को लेकर 19 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आ रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने राखी घड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उसके बावजूद रखेंगदी से चंद किलोमीटर दूर जींद बारवाला मार्ग पर अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक क्रेटा गाड़ी को छीन कर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया वहीं क्षेत्र में इस रूट से दहशत का माहौल बना हुआ है।

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाक के बंदी भी की और आसपास के क्षेत्र में विट्टी से सूचना भी दी। लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।

Exit mobile version