Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

CRSU Jind के तीन प्रोफेसर सस्पेंड : छात्रों ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, चैट कर पूछा तुम कुंवारी हो

CRSU Jind 3 professor suspend, you are virgin

Jind latest News: हरियाणा के जींद में स्थित सीआरएसयू यूनिवर्सिटी में छात्राओं के साथ गलत हरकत करने के मामले में तीन प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। CRSU Jind के कुलपति रामपाल सैनी ने कहा कि अगर इन पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उनके खिलाफ ऐसी ठोस कार्रवाई की जाएगी कि इन्हें किसी भी यूनिवर्सिटी में नौकरी नहीं मिलेगी। उधर छात्र संगठनों ने इस मामले में ठोस कदम उठाने को लेकर प्रोफेसरों का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

 

चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद (CRSU Jind) में अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर सहित तीन प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। एक छात्रा ने प्रोफेसर द्वारा उसके साथ की गई व्हाट्सएप्प चैट के माध्यम से छेड़छाड़ की कोशिश की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्यपाल से की थी।

 

प्रोफेसर ने छात्रा से पूछा क्या तुम कुंवारी हो, प्रोफेसर सस्पेंड 

छात्रा के साथ हुई व्हाट्सएप चैट में CRSU Jind प्रोफेसर छात्र की सुंदरता और उसके ( you are virgin ) कुंवारेपन के बारे में बातें कर रहा है। ‌ जिन तीन प्रोफेसर पर आरोप लगा है उन पर आरोप लगाने वाली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कई छात्राएं हैं लेकिन एक छात्रा ने खुलकर मोर्चा खोला हुआ है। छात्राओं की शिकायत पर सीआरएसयू जींद के कुलपति प्रोफेसर रामपाल सैनी ने तीनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है।

 

सीआरएसयू जींद कुलपति प्रोफेसर रामपाल सैनी। 

शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर उन पर दबाव बनाकर अश्लील बातें करते हैं और बाद में भी व्हाट्सएप के जरिए उनके साथ अश्लील व्हाट्सएप चैट करता है। इसमें छात्राओं के कपड़ों और उनकी सुंदरता के बारे में टिप्पणी की गई है साथ ही पूछा गया है कि you are virgin, इसका मतलब है कि क्या तुम कुंवारी हो।

 

छात्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए CRSU Jind के कुलपति ने तत्काल प्रभाव से अंग्रेजी विभाग के तीनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है और इसके लिए एक जांच कमेटी भी बनाई है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रामपाल सैनी ने बताया कि जांच में अगर आप सही पाए गए तो आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ ऐसी ठोस कार्रवाई करूंगा कि जिंदगी भर याद रखेंगे और उन्हें हिंदुस्तान के किसी भी यूनिवर्सिटी में नौकरी नहीं मिलेगी।

 

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के विरोध में उतरे छात्र संगठनों ने मंगलवार को आरोपी तीनों प्रोफेसर के पुतले फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी छात्र संगठन के नेता रोहन सैनी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और गलत व्हाट्सएप चैटिंग की घटना सामने आई। इसको लेकर अंग्रेजी विभाग की 50 से अधिक छात्राएं शिकायत लेकर कुलपति के पास पहुंची थी। कुलपति ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए तीन प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है।

 

शिकायत में छात्रों ने बताया है कि लेक्चर के दौरान और क्लास के बाहर आरोपी तीनों प्रोफेसर छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं। आरोप है कि छात्राओं से बार-बार ऐसे अनुचित प्रश्न पूछते हैं जिन्हें कोई भी सभ्य छात्रा अपने मुंह से नहीं कह सकती। ‌जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो प्रोफ़ेसर ने कार्रवाई करने की धमकी दी है।

 

इसके अलावा दूसरे प्रोफेसर पर रात के समय छात्राओं के पास वीडियो कॉल कर गलत हरकत करने का आरोप है। वहीं तीसरे प्रोफेसर पर एसबीसी और ओबीसी समुदाय से आने वाली छात्राओं पर गलत टिप्पणी कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।

Exit mobile version