Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

CSC Center संचालक के HDFC NetBanking से साइबर ठगों ने की दो लाख रुपए की ठगी

FB IMG 1685961551737

CSC Center HDFC NetBanking cyber fraud Case

 

हरियाणा के चरखी दादरी में एक CSC Center संचालक के ( बैंक खाते) HDFC NetBanking cyber fraud से करीब 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सीएससी संचालक ने इसकी शिकायत कस्टमर केयर पर भी की लेकिन उससे पहले ही ठग उसके साथ ठगी कर चुके थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी जिले के गांव रामनगर निवासी विपिन ने बताया कि वह दादरी में CSC Center चलाता है। उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। बीते 19 सितंबर को वह एचडीएफसी की मोबाइल बैंकिंग सर्च कर रहा था। जिसके बाद एक पेज खुला जिस पर उसने क्लिक किया तो एक पेज खुला।

 

CSC Center संचालक ने बताया कि उसके तुरंत बाद उसके मोबाइल पर किस अज्ञात नंबर से बार बार फोन आने शुरु हो गए। उसने अपने फोन का नेट बंद कर दिया और मोबाइल को चार्ज लगाकर – अपना काम करने लगा। उसने कुछ समय बाद अपना मोबाइल फोन चैक किया तो मोबाइल फोन पर उसका एचडीएफसी नेट बैंकिंग का आई-पिन बदले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ। उसे शक होने पर उसने संबंधित बैंक खाता के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लाक करवाने के लिए HDFC Bank customer care में कॉल की। उस दौरान उसके पास बैंक खाता से रुपये कटने के अलग-अलग मैसेज मिले। ( HDFC  NetBanking cyber fraud )

उसने बैंक में जाकर स्टेटमेंट चेक की तो पता चला कि उसके HDFC NetBanking के माध्यम से एक लाख 99 हजार 997 रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए। CSC Center संचालक ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version