Cyber thugs defrauded 16 crores, 4661 incidents revealed during police remand
Gurugram News : विभिन्न मामलों की जांच के दौरान बीते दिनों पकड़े गए आठ साइबर ठगों से पूछताछ और इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर से मिले डाटा के आधार पर 4661 मामलों का पर्दाफाश किया गया है। इन आरोपितों ने देशभर के लोगों से 15 करोड़ 76 लाख रुपये की ठगी की।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि मानेसर साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के विभिन्न मामलों की जांच के दौरान 27 नवंबर को दिल्ली के बुराड़ी के दीपांशु जुयाल, 23 दिसंबर को उत्तर
प्रदेश के अलीगढ़ की रूपवती को पकड़ा था। वहीं साइबर थाना पूर्वी ने 18 नवंबर को रोहतास सैनी, कार्तिक सैनी, विनोद कुमार, सोनू कुमार, दुर्गेश, 25 दिसंबर को आगरा के हेमंत को गिरफ्तार किया था। उनके पास से बरामद किए छह मोबाइल व दो सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर डाटा निकलवाया। इससे आरोपितों के विरुद्ध देशभर में लगभग 15 करोड़ 76 लाख रुपये की ठगी के संबंध मे कुल 4661 शिकायतें और 176 केस की जानकारी मिली।
इन केस में से 13 अभियोग हरियाणा के हैं। ये आरोपित इंस्टाग्राम पर फेक इईडी बनाकर लोगों से धोखाधाड़ी, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर तथा फर्जी अधिकारी बन कर डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से धोखाधड़ी करते थे। इनके पास से पांच हजार रुपये भी बराद किए गए थे। पुलिस इस तरह की कार्रवाई लगातार कर रही है।
दवाई पिलाते ही 6 महीने के बच्चे की मत, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप,
माइनर में तैरता मिला नवजात बच्चेका शव,
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.