Dawa se Sishu ki maut Hansi
हांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन के मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत हांसी के सरकारी अस्पताल से मिली दवा देने से हुई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के दरभंगा जिले के जगशोर गांव का रहने वाला रामकुमार अपनी पत्नी मीनू देवी के साथ पिछले पांच वर्षों से हांसी के नजदीकी कुंभा गांव में रहकर एक खेत में काम कर रहा है। उनके तीन बेटियां पहले से है। और तीन दिन पहले ही एक निजी अस्पताल में मीनू देवी ने बेटे को जन्म दिया था। प्रसव के कुछ घंटों बाद ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
परिजनों के अनुसार, घर लौटने के एक दिन बाद ही नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर वे बुधवार सुबह हांसी के सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टर ने बच्चे को देखकर कुछ दवाइयां दीं और उन्हें वापस भेज दिया।
परिजन बच्चे को दवा देकर घर लौट आए। लेकिन दवा पिलाने के कुछ देर बाद ही बच्चे का पूरा शरीर नीला पड़ने लगा। घबराए परिजन तुरंत बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद नवजात को मृत ( Sishu ki maut ) घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।