Deadly attack by firing at birthday party in Adampur Mandi
Birthday Party में गोली चलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद
थाना आदमपुर मंडी पुलिस ने birthday party में जानलेवा हमला कर गोली चलाने के मामले में आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित से पुस्तक के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि थाना आदमपुर में 18 मार्च 2024 को बड़ोपल निवासी मनदीप ने उक्त नामजद आरोपी द्वारा उस पर जानलेवा हमला कर गोली मारने के बारे शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 17 मार्च 2024 को उसके बहनोई राहुल का जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें सब रिश्तेदार आए हुए थे और उसके बहनोई के घर के आगे डीजे बज रहा था। उसी समय मेरे बहनोई के पिता और उसके पड़ोसी रोहताश की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान रोहतास का छोटा भाई प्रवीण अपने हाथ में पिस्तौल लिए आया और मेरी तरफ गोली चलाई, जो पैर में लगी। साथ ही 2-3 हवाई फायर किए।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आदमपुर में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में कर मंडी आदमपुर निवासी देवीलाल उर्फ प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त एक अवैध पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।