Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही बस एक्सीडेंट, करनाल के पास बस ट्रक से टकराई |Karnal Truck Bus Accident

Photo 1752115442382

Delhi chandigarh Highway karnal truck Bus Accident

दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे गुरुवार की सुबह गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही एक बस की करनाल के पास ट्रक से टक्कर ( karnal truck Bus Accident ) हो गई। Gurugram Chandigarh Bus की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही करनाल पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक बस चालक के शव को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 

गुरुवार की सुबह करनाल के पास Delhi chandigarh Highway Bus Accident पर दर्दनाक हादसा, बस ड्राइवर की मौत

गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही बस एक्सीडेंट, करनाल के पास बस ट्रक से टकराई |Karnal Truck Bus Accident

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम से एक बस चंडीगढ़ ( Gurugram Chandigarh Bus ) के लिए सवारियां लेकर रवाना हुई थी। जब बस Delhi Chandigarh Highway पर गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे करनाल के पास पहुंची तो सड़क किनारे डिवाइडर से टकराए हुए ट्रक में पीछे से जा ( Delhi chandigarh Highway Bus Accident ) घुसी। बस की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रक से टक्कर होते ही बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस व ट्रक की लोहे की एंगल एक दूसरे में फंस गई। हादसा होते ही दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे ( Delhi chandigarh Highway jaam ) पर जाम लग गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

 

क्रेन की मदद से बस में फंसे बस ड्राइवर के शव को निकाला बाहर

पुलिस ने धीरे-धीरे जाम में फंसे वाहनों को निकालते हुए जाम पर काबू पाया। पुलिस ने बस में सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, परंतु बस चालक ट्रक और बस के बीच बुरी तरह से फंसा हुआ था, जिसको काफी कोशिशों के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आखिरकार क्रेन को बुलाया और बस ट्रक को अलग-अलग करने का प्रयास किया, परंतु फिर भी समाचार लिखे जाने तक वीरवार की सुबह करीब 7 बजे तक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी। इस हादसे में बस का कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Exit mobile version