Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Delhi‌ Lal Kila Blast : दिल्ली ब्लास्ट का हरियाणा कनेक्शन, देश में हाई अलर्ट

Screenshot 2025 1111 060805

Delhi‌ Lal Kila Blast haryana connection gurugram car

 

दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पास हुए ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के तार हरियाणा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। एनआईए सहित अन्य जांच एजेंसियां मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री ने भी गृहमंत्री से इस ब्लास्ट की बारीकी से जानकारी हासिल की और अपने एक्स अकाउंट पर दुख जताया। 

 

fb img 17628213619866187353566456693814

सोमवार कोकी शाम को एक आई 20 कार में Delhi‌ Lal Kila Blast हो गया। ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास लोगों के चित्थड़े उड़ गए। घटनास्थल पर कहीं पर किसी का हाथ पड़ा हुआ था तो कहीं पर किसी का पांव तो कहीं पर गर्दन कट कर पड़ी हुई थी। इस हादसे में बताया जा रहा है कि 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दर्जन के करीब गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलते हैं देश के गृहमंत्री अमित शाह घरेलू से मिलने के लिए अस्पताल फॉर्म से और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ डॉक्टर को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। एनआईए सहित अन्य जांच एजेंसियां मामले की जांच करने में लगी हुई हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि Delhi‌ Lal Kila Blast के तार हरियाणा से जुड़े हुए हैं क्योंकि जिस i20 गाड़ी में ब्लास्ट हुआ वह गाड़ी हरियाणा की बताई जा रही है। गाड़ी का नंबर हरियाणा के गुरुग्राम का है जो कि हर 26 से शुरू होता है और वह किसी नदीम नाम के व्यक्ति के नाम बताई जा रही है। इस कार की डिग्गी में कोई बड़ा विस्फोटक रखा हुआ था जिसकी वजह से इतनी भारी जनहानि हुई है। पुलिस पार्किंग के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने ने में लगी हुई है।

 

screenshot 2025 1111 0552544865359653155294669

Delhi‌ Lal Kila Blast के बाद हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने भी हरियाणा में हाई अलर्ट जारी करते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। रात भर हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, झज्जर, बहादुरगढ़, रोहतक, हिसार, करनाल, पानीपत, जींद की पुलिस टीम में रात भर सड़कों पर दौड़ती रही और वाहनों की चेकिंग में लगी रही।

 

 

screenshot 2025 1111 0607295760327685019694456

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सोमवार शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 गाड़ी में विस्फोट हुआ। Home Minister ने बताया कि Delhi‌ Lal Kila Blast में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों में कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। NSG और NIA की टीमों ने FSL के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

screenshot 2025 1111 0608055578835359172753444

अमित शाह ने कहा कि मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी Delhi‌ Lal Kila Blast घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।

मैं घटनास्थल पर गया हूं और तुरंत अस्पताल भी पहुंचा। जहां पर घायलों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर को उनका उचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं। – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah

 

screenshot 2025 1111 060819762427638752925086
screenshot 2025 1111 0608309186474167559429612
screenshot 2025 1111 0553451298674613882545089
Exit mobile version