Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

नारनौंद पहुंचे मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले किसानों का एक एक दाना खरीदेगी सरकार

WhatsAppImage2025 04 13at5.37.47PM

Deputy government will buy every grain of farmers: Dr. Arvind Sharma

 

किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी नायब सरकार : डॉ अरविंद शर्मा

 Narnaund News : सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में सबसे ज्यादा 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है, जिससे किसान भाइयों को लाभ हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को बदलते मौसम के चलते फसल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

हैफेड अधिकारियों को निर्देश, लेबर अतिरिक्त चार्ज न करे


रविवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने नई अनाज मंडी नारनौंद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों और आढ़तियों से गेंहू खरीद प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली। सन्दीप चेयरमैन के साथ-साथ आढ़तियों ने बताया कि मण्डी में फसल उठान कर रही लेबर उनसे अतिरिक्त चार्ज कर रही है, जबकि उनको ठेकेदार भुगतान करता है। इसपर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने हैफेड के प्रबन्ध निदेशक मुकुल कुमार से फोन पर बात करते हुए निर्देश दिए कि ऐसी शिकायतों की जांच करवाई जाए।

 

whatsappimage2025 04 13at56560470621396921484
Narnaund News : नारनौंद पहुंचे मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले किसानों का एक एक दाना खरीदेगी सरकार

 

नवनियुक्त नगर पालिका चेयरमैन शमशेर लोहान को दी शुभकामनाएं

इस दौरान किसानों व आढ़तियों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी मंडियों में खरीद के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार निरन्तर किसान कल्याण की दिशा में काम कर रही है। किसान को गुणवत्ता बीज मिले और नकली बीज व कीटनाशक पर कार्रवाई हो, यह प्रदेश सरकार सुनिश्चित कर रही है। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन शमशेर लोहान, अजय शर्मा, सतबीर, कुलदीप गौतम, आजाद सेक्रेटरी, मुनीश लोहान, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

हिसार दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने किया ट्विट्स,

कुमारी शैलजा बोली डॉ भीमराव के सपनों के भारत का सपना अभी अधूरा, इसके लिए करना होगा आत्म चिंतन,

Exit mobile version