Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

सिरसा पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र से देसी कट्टा बरामद | Polytechnic College Sirsa

Photo 1751022982150

Desi pistol recovered from student of  Polytechnic College Sirsa       

राजकीय रेलवे पुलिस ने सिरसा रेलवे स्टेशन पर एक युवक को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक Polytechnic College Sirsa का छात्र है। गोरखधाम एक्सप्रैस से स्टेशन पर उतरा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते दिन गोरखधाम एक्सप्रैस रोजमर्रा की तरह सुबह करीब सवा 11 बजे सिरसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची। तब स्टेशन पर जी.आर.पी. के जवान रोजमर्रा की तरह चौकसी बरत रहे थे।

इसी दौरान उन्हें ट्रेन से उतरे एक युवक पर संदेह हुआ। चूंकि युवक पुलिस को देख कर हड़बड़ा गया। युवक को रोककर उसके बैग की छानबीन की, तो कपड़े में लिपटा 315 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ। जीआरपी ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया।

पूछताछ की गई तो आरोपित की पहचान ग्रेटर नोएडा के रहने वाले 19 वर्षीय अमर पुत्र संदीप पांडे के रूप में हुई है। अमर ने बताया कि वह सिरसा के पॉलीटैक्निक कॉलेज में पढ़ता है और नोएडा में रहता है। अमर ने बताया कि उसने नोएडा में ही अपने टयूशन के साथी एक युवक से यह कट्टा लिया था।

अमर ने पूछताछ में बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है। 3 साल पहले उसने कट्टा लिया था और इस दौरान कट्टे से कोई वारदात नहीं की। जीआरपी थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि अमर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version