Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

जींद में चार साल पहले ढाबा मालिक की हत्या, दो आरोपित काबू

Dhaba owner murdered four years ago in Jind, two accused arrested in jind hotel operator murder case

हरियाणा न्यूज, जींद : जींद जिले के गोहाना रोड़ पर स्थित गांव निडाना में चार साल पहले ढाबा मालिक ने ठेकेदार की शराब बेचने से मना करने पर गोली मारकर हत्या करने के मामले में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने दो आरोपितों को पकड़ा है।

शराब ठेकेदार अपने चार साथियों के साथ फार्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर आया था। पुलिस ने इस मामले में शामलो कलां के शराब ठेकेदार सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सोनीपत जिले के गांव राजलू गढ़ी निवासी अजीत राठी व जीता व गन्नौर के गांधी नगर निवासी प्रवीन सहरावत उर्फ शूटर के रूप में हुई। जबकि इस मामले में तीन आरोपित पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

गांव निडाना निवासी अमनदीप ने 14 जून 2020 को जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई संदीप ने गांव के बस अड्डे के निकट जींद-गोहाना मार्ग पर ढाबा व धर्मकांटा बनाया हुआ है। ढाबे को उसने किराये पर दिया हुआ है, लेकिन वह और उसका भाई अमनदीप धर्मकांटे पर बैठते थे। 13 जून 2020 को वह धर्मकांटे पर थे, लेकिन बरसात आने के चलते अमनदीप तो धर्मकांटे के अंदर सो गया, जबकि संदीप ढाबे पर जाकर सो गया।

देर रात को गांव शामलो कलां का शराब ठेकेदार देवेंद्र और अमित उर्फ मिता व निडाना गांव के सुधीर, नवीन और अजय को साथ लेकर गाड़ी में सवार होकर आए। आते ही ढाबे पर चारपाई पर सो रहे संदीप को तीन गोलियां मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर धर्मकांटे पर सो रहा उसका भाई अमनदीप भागकर आया, लेकिन तब तक पांचों गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने अनमदीप ने बताया था कि शराब ठेकेदार देवेंद्र और अमित उर्फ मिता उनके ढाबे पर उनकी शराब बेचने के लिए दबाव डाला रहा था, लेकिन संदीप ने उसे बेचने से मना कर दिया था। उसके बाद से आरोपित उसके भाई से रंजिश रखे हुए थे।

इसी रंजिश के चलते उसके भाई की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गांव शामलो कलां निवासी सुमित, देवेंद्र, निडाना निवासी सुधीर, नवीन व अजय व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

पुलिस ने इस मामले में आरोपित अजीत राठी व प्रवीन सहरावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान उन्होंने शराब के ठेके लिए हुए थे। उन्हे शक था कि संदीप उर्फ सोनू अवैध शराब बेचता था। जिस कारण उनका संदीप के साथ झगड़ा चला हुआ था। जिस रंजिश के कारण उन्होंने संदीप को गोली मार की उसकी हत्या कर दी।

Exit mobile version