Divorced woman forcefully married in Hisar, case of rape and unnatural sexual exploitation registered against the youth
नामजद के भाई ने की छेड़छाड़, 2 भाइयों समेत कई पर केस दर्ज
Hisar News : हिसार जिले के 1 गांव की 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला का आरोप है कि शहर की सरोज ने जींद के मनोज के साथ जबरदस्ती मेरी शादी करवा दी। फिर मनोज ने दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार किया। मनोज के भाई ने छेड़छाड़ कर जातिसूचक टिप्पणी की। महिला थाना पुलिस ने मनोज, उसके भाई और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि साल 2012 में उसकी शादी हुई थी। उसके बाद मैंने बेटी को जन्म दिया। बाद में पति के साथ साल 2020 में पंचायती तौर पर तलाक हो गया। तब मैं बेटी के साथ मायके में रहने लगी। गांव के एक युवक ने शहर की महिला सरोज के साथ
मेरी जान-पहचान करवाई थी। फिर उससे मोबाइल पर बातचीत होने लगी। सरोज ने 2 जनवरी को फोन कर मुझे अपने घर बुलाया। मैं रात को उसके घर में रही। अलगे दिन सुबह जींद का मनोज, उसका पिता, महिला सुमन और उसका पति आए। सभी ने डरा-धमकाया और मनोज ने मेरे को माला पहना दी।
उसके बाद मनोज के साथ फोटो खींचकर कहा कि तुम दोनों की शादी हो गई ई है। फिर सुमन मुझे कैंप चौक के पास अपने घर ले गई। वहां मनोज ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। फिर वह मुझे जींद में अपने गांव ले आया। उसने वहां दुष्कर्म कर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। इतना ही नहीं मनोज के भाई बलिंद्र ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उसने कहा कि हमने तेरे को 1 लाख रुपए में खरीदा है। मैंने शोर किया तो मनोज के परिजनों ने कार मंगवाकर मुझे भेज दिया। महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भारत में एक बार फिर से लॉकडाउन की तैयारी ? तेजीस फैल रहा है वायरस ,
भैणी अमीरपुर साहिल मर्डर केस अपडेट,
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.