Do not make these mistakes in the New Year party, otherwise the New Year 2025 will start behind bars,
नव वर्ष पर पुलिस रहेगी सतर्क, हुड़दंड करने वालो पर होगी कार्रवाई
New Year 2025 party तेजगति से वाहन चलाने वाले, हुड़दंगबाजी कर शान्ति भंग करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालो से सख्ती से निपटने के लिए
पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किए गए हैं, ताकि आरोपित को तुरंत काबू कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। साथ ही पुलिस को अल्को-सैन्सर की सहायता से ट्रैफिक चैंकिग के भी निर्देश दिये है।
हिसार पुलिस ने नववर्ष-2025 के आगमन पर 31 दिसम्बर 2024 की रात्रि को आमजन द्वारा नववर्ष उत्सव मनाने के मध्यनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के व्यापक प्रबन्ध किये है, जिस पर पुलिस अधीक्षक हिसार शशांक कुमार सावन ने Haryana News Today के माध्यम से आमजन से अपील की है कि सभी नागरिक नव वर्ष उत्सव को बड़ी धुम-धाम और शांतिपूर्वक मनाये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रायः देखने में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व शराब व अन्य नशा करके सार्वजनिक स्थानो पर हुड़दग-बाजी करते है जो गलत है। इन्ही असामाजिक तत्वो से निपटने के लिए हिसार जिले के सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी प्रभारियो को निर्देश दिये है कि उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, बार, धर्मशाला, पार्क, सिनेमाहॉल, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर कड़ी निगरानी रखेगे तथा पी.सी.आर./राईड़र से भी अपने-अपने ईलाको में प्रभावी पैट्रोलिंग करवायेगे। मा
उन्होंने कहा कि मानकों से अधिक ऊँची आवाज में DJ साउंड या पटाखे बजाने वालो के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगे। इसके साथ ही खुफिया तंत्र एवं सादे कपड़ो में पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारियो की विशेष टीमें अलग अलग ईलाको में निगरानी करती रहेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को सादगी व शालीनता से मनाएं और नववर्ष के लिए विशेष लक्ष्य निर्धारित करे।
इसके अतिरिक्त तेजगति से वाहन चलाने वाले, हुड़दंगबाजी कर शान्ति भंग करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालो से सख्ती से निपटने के लिए पूरे जिले में स्थाई नाको के अलावा अलग से नाकाबंदी की जाएगी। साथ ही पुलिस को अल्को-सैन्सर की सहायता से ट्रैफिक चैंकिग के भी निर्देश दिये है।
पुलिस अधीक्षक हिसार शशांक कुमार सावन ने जिला हिसार के सभी नागरिको को हिसार पुलिस की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.