Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Doctor’s negligence: सृष्टि अस्पताल के डॉक्टर ने गर्भाशय में छोड़े गर्भनाल के टुकड़े, महिला की मौत

Screenshot 2025 0419 075132

  Doctors at Srishti Hospital left pieces of umbilical cord in the uterus

गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही (Doctor’s negligence ) सामने आई है। डॉक्टर ने महिला के ऑपरेशन के दौरान गर्भनाल के (Pieces of umbilical cord left in the uterus )टुकड़े छोड़ दिए। इसके कारण शरीर में जहर बनने से महिला की दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

कैथल जिले के गांव खेड़ी रायवाली निवासी अजय सिंह की शिकायत पर करनाल रोड कैथल स्थित सृष्टि अस्पताल के डॉक्टर के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि 15 अप्रैल को उसने अपनी पत्नी की डिलीवरी अस्पताल में करवाई थी। आरोप है कि डॉक्टर ने लापरवाही बरती और उसकी पत्नी के गर्भाशय में गर्भनाल के कुछ टुकड़े छोड़ दिए। इस कारण पूरे शरीर में जहर बनना शुरू हो गया था।

डॉक्टर ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए बताया कि महिला को अटैक के झटके आ रहे हैं। यह कहकर उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए कहा गया, जबकि उसकी पत्नी को अटैक वाली बीमारी ही नहीं थी। वह अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में गया। वहां अल्ट्रासाऊंड करवाने के बाद पता चला कि उसकी पत्नी के गर्भाशय में गर्भनाल के टुकड़े रह गए थे। इसके कारण शरीर में ज्यादा जहर फैल गया था।

वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कैथल सृष्टि अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की जान गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच एस. आई. कर्मबीर को सौंप दी है।

कैथल सिविल अस्पताल के पी.एम.ओ. व महिला का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. सचिन मांडले ने बताया कि महिला का विसरा जांच के लिए करनाल व अग्रोहा अस्पताल भेजा गया है। वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

महिला कैथल व दिल्ली के अस्पताल में दाखिल रही है, दोनों अस्पतालों का रिकॉर्ड भी लिया जाएगा। अभी पुलिस ने प्राथमिक दृष्टया मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

 

Gohana News Today : पन्नू बाज गैंग के दो गुर्गे  गिरफ्तार; मिस्त्री पर जानलेवा हमला व हलवाई पर फायर करने का आरोप,

कैथल में गेहूं के खेतों में लगी आग, सैकड़ो एकड़ फसल जली, दूसरे गांव तक पहुंची आग,

सिरसा में आग का तांडव, देर रात गांव में मुनादी,

कलानौर में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव,

Exit mobile version