Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

DPS School Hisar bus accident: दिल्ली हिसार हाईवे पर स्कूल बस ने वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर

दिल्ली पब्लिक स्कूल बस ने हिसार में वाहनों को मारी टक्कर

Photo 1720072430347
DPS School Hisar bus 

DPS School Hisar bus accident.

हरियाणा न्यूज हिसार: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर गांव मय्यड़ के पास DPS School Bus ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी और बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सुकून में छात्रों के अभिभावकों का जमावड़ा लग गया उन्हें ग्रामीणों ने चालक को काबू कर पुलिस को सूचना दी। बताया कि स्कूल बस चालक नशे में था।

Screenshot 2024 0704 110807

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह से ही हिसार और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही थी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हिसार की स्कूल बस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के गेट नंबर 4 से छात्रों को लेकर स्कूल के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान रास्ते में स्कूल बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।  स्कूल बस चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाइए जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Screenshot 2024 0704 110547
डीपीएस स्कूल बस।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल बस चालक छात्रों से भरी बस को तेज गति लापरवाही व गफलत से चला रहा था। जिसके कारण एक के बाद एक हादसों को अंजाम देकर आगे बढ़ता गया। जब उन्होंने बस को रुकवाकर ड्राइवर से बात की तो वह शराब पिए हुए था और अत्यधिक नशे में था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस हादसे में बस सवार सभी छात्र बाल बाल बच गए। 

इस संबंध में दिल्ली पब्लिक स्कूल हिसार के ट्रैफिक इंचार्ज बलवंत सिंह ने बताया कि स्कूल बस चालक ने कोई नशा नहीं किया हुआ था बल्कि बारिश में बस के ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण हादसे हो गए हैं। स्कूल बस ड्राइवर ने स्कूल में आकर इसकी सूचना दी तो छात्रों को दूसरी बस से स्कूल में लाया गया है और सभी छात्र सुरक्षित हैं।

खास खबर भी पढ़ें :-

सपरा अस्पताल की वीडियो वायरल : सपरा अस्पताल प्रशासन की टूटी चुप्पी, डॉक्टर तरुण सपरा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Hisar News Today शव ले जाने को लेकर मायका और ससुराल पक्ष में नोंक-झोंक

झज्जर जेल से जमानत पर आया बैंक मैनेजर हांसी से फरार, केस दर्ज

एक आइडिया कारोबार आपको कर सकता है मालामाल, मिलेंगे 25 लाख रुपए 

Hansi News: कनाडा का टूरिस्ट वीजा लगवाने के नाम पर ठगी, युवक से करीब 92000 रुपए ठगे

Sirsa News Today मुख्यमंत्री ने सिरसा को दी  78 करोड़ की सौगात, 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास,

Latest news of Looteri Dulhan : लुटेरी दुल्हन की ताजा खबर ; ससुराल वालों के साथ मारपीट कर रुपयों से भरा बैग व अन्य सामान छीनकर लुटेरी दुल्हन परिवार सहित फरार,

Exit mobile version