Dr. Neeraj Missing Case : Does your wife also love money? Doctor Neeraj disappears after posting video, appeals to PM and Home Minister
पैसों के लिए डॉक्टर से प्यार, सोशल मीडिया पर वीडियो डाल डॉक्टर गायब
Dr. Neeraj Missing Case : जिन्दगी को रंगीन समझने वाले जरा सावधान हो जाएं। कहीं आपकी पत्नी आपकी बजाय आपके पैसों व जमीन जायदात से तो ( Does your wife also love money?) नहीं प्यार करती। अगर आपके जीवन में कोई मुसिबत आ जाए और आपकी पत्नी आपका साथ छोड़ जाए तो इस क्या कहेंगे। आजकल के समाज में ऐसी अनेकों घटनाएं सामने आ रही हैं कि महिलाएं अपने पति से केवल तब तक प्यार का दिखावा करती हैं जब तक उसके पास पैसा होता है और उन्हें बरतने के लिए मिलता है। जिस दिन पैसों का लेन देन व जमीन जायदात की आमदनी उनके हाथ में आने लगेगीं तो आप ठोकर खाने के लिए तैयार हो जाएं। ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर रेवाड़ी में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर नीरज ने इस बात का खुलासा करते हुए वो सोशल मीडिया पर 35 मिनट की वीडियो पोस्ट कर खुद गायब हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Dr Neeraj video में बताया कि वो पैसे से डॉक्टर है और रेवाड़ी में क्लीनिक चलाता है। इसी दौरान एक लडक़ी उससे प्यार करने लगी और वो भी उसे चाहने लगा। उन्होंने ये बातें अपने परिवार वालों को बताई तो उनकी लव कम अरेंज मैरिज 29 नवंबर 2012 में नारनौल की रहने वाली युवती से हो गई। शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। परंतु उसकी सास उसके घर में दखल ज्यादा देने लगी। जिसके कारण पति पत्नी में कई बार झगड़ा हो जाता।
डॉक्टर ने बताया कि वो रोहतक के प्रेम नगर में रहता था। जब भी उसकी पत्नी अपने मायके जाकर आती तो कई दिनों तक वो झगड़ा करती और सारा सारा दिन घर को सिर पर उठाए रखती। आप मेरी बातों को समझें, ये दास्तां मेरी अकेले की नहीं है, बल्कि मेरे जैसे हजारों पुरूष मिल जाएंगे। जो अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताडऩा के शिकार हैं, लेकिन पुलिस और कानून सब महिलाओं की सुनते हैं। क्योंकि पुरूषों की सुनवाई के लिए कानून में कोई प्रावधान ही नहीं है।
उसका रेवाड़ी में अच्छा क्लीनिक चल रहा था और उसने परिवार को कुछ समय तक अपने परिवार को वहीं पर रखा। उसकी पत्नी व सास के दखल के कारण उसका रोहतक का घर छुुट गया। अब उसकी पत्नी नारनौल में मकान लेने के लिए दबाव बनाने लगी तो उसे नारनौल में मकान लेना पड़ा। क्योंकि उसकी पत्नी अपने घर के हालातों को देखने की बजाय अपने मायके वालों के कहे अनुसार चलती है।
डॉ. नीरज ने बताया कि जब उसकी पत्नी ने अपनी कोख से 25 जनू 2015 को पहली बेटी को जन्म दिया तो नॉर्मल डिलिवरी होने की बजाय सिजेरियन से हुई तो उसकी सास बेटी के जन्म पर खुश होने की बजाय उसे ताने देने लगी कि तुमने तो उसकी बेटी को कटवाकर रख दिया है। इसको लेकर वो अकसर उसके साथ झगड़ा करने लगी। उसकी पत्नी इतना बुरा भला बोलती और वो अब चंडालिनी बन चुकी है। वो अपनी पत्नी और सास के रोज के तानों और आए दिन घर में होने वाले झगड़े से काफी परेशान हो चुका है। कई बार उसने सुसाइड करने की सोची, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। उसकी सास के बहकावे में आकर उसकी पत्नी ने कई बार उसकी झूठी शिकायत पुलिस में भी की।
डॉ. ने वीडियो में बताया कि जब भी वो घर आता तो उसकी पत्नी उस पर आरोप लगाती कि वो अपनी बेटी को पीटने आया है और कभी कहती कि ये उसे उठाकर ले जाएगा। मैं हर तरफ से टूट चुका हूं, दूसरी तरफ उसके रूपए भी फंस चुके हैं। जब उसके पास रूपयों की भरमार थी तो उस समय की पोस्ट फेसबुक पर आप लोग देख सकते हैं कि वो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घूमने भी जाया करता था और अपनी लाईफ को खुब इंजवाय करता था। लेकिन अब पैसों की तंगी में उसकी पत्नी व बच्चों ने ही उसका साथ छोड़ दिया। डॉक्टर ने बताया कि बगैर पैसों के अब उसकी पत्नी भी उसको छोडक़र मायके चली गई है। इससे साबित होता है कि पत्नी की नजरों में आदमी की कोई कद्र ही नहीं है अब उसे तो पैसा चाहिए।
डॉक्टर नीरज ने बताया कि उसके दोस्त ने भी उसको खूब लूटा है। उसके दोस्त नरेन्द्र ने पहले तो उसे लूटा और अब पत्नी ने कहीं का नहीं छोड़ा। पिछले दो सालों से वो इतना प्रताडऩा का शिकार हो चुका है कि अब केवल मरने का ही एक रास्ता बचा है या फिर कहीं दूर चले जाने का। मरने का काफी बार प्रयास किया, लेकिन सपने में उसकी बेटी आ जाती है, जिससे वो हिम्मत नहीं कर पा रहा है।
डॉक्टर नीरज ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से गुहार लगाते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सुनवाई के लिए तो अनेक कानून बने हुए हैं, लेकिन पुरूषों के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं है। जिससे वो अपनी पत्नी व ससुराल वालों की प्रताडऩा से बच सके। जब से उसकी सगाई हुई है तब से उसकी सास सरोज देवी, पत्नी सूचिता है, साथ ही उसका दोस्त नरेन्द्र भी उसके इन हालातों के लिए बराबर का जिम्मेवार है। उसकी सास शुरू दिन से ही उसका रिश्ता तुड़वाना चाहती है और उसकी पत्नी जब तक उसके साथ रहने व साथ देने का नाटक करती रही जब तक उसकी आर्थिक स्थिति ठीक रही। लेकिन जैसे ही उसके जीवन में बुरा वक्त आया तो पत्नी भी छोड़ गई।
डॉ. नीरज ने वीडियो में बताया कि जिस दिन उसके अंदर सुसाइड करने की हिम्मत हो जाएगी उस दिन वो जरूर सुसाइड करेगा। इससे पहले भी वो 15 फरवरी को रामदेवरा जैसलमेर के पास फतेहाबाद की धर्मशाला में सुसाइड का प्रयास कर चुका है, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। कई डॉक्टरों से उसने अपना ईलाज भी करवाया और खूब हैवी डोज की दवाईयां भी ले चुका हूं। उसने आखिर में कहा कि पत्नी की प्रताडऩा के शिकार व्यक्ति के लिए सुसाइड या साधु बनना ही क्यों है। प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी आप पुरूषों के लिए भी कुछ तो करिए।
डॉक्टर नीरज अपनी प्रताडऩा की वीडियो बनाकर अपना मोबाइल फोन और गाड़ी को अपने क्लीनिक पर ही छोडक़र 17 अप्रैल की शाम को 6 बजकर 9 मिनट पर 35 मिनट की वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर डॉक्टर नीरज किसी को कुछ बताए कहीं चला गया। उसके परिजनों ने रेवाड़ी के मॉडल टाऊन थाने में उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत के साथ साथ वीडियो भी दी है। जिसमें उसने अपनी पत्नी व सास और दोस्त पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है।
इस संबंध में इस मामले के जांच अधिकारी नवीन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर नीरज के पिता की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर उसकी पत्नी व सास से भी पूछताछ की जाएगी इसके अलावा उसके दोस्त का नाम भी वीडियो में सामने आया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस डॉक्टर नीरज की तलाश करने में लगी हुई है। वीडियो में डॉक्टर ने अपनी घरेलू जिन्दगी के बारे में व ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडि़त करने का जिक्र किया गया है।