Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

बारिश की कमी से हरियाणा में सूखे जैसे हालात, किसान फसल को लेकर चिंतित, लोग उमस से परेशान

 Drought-like situation in Haryana due to lack of rain, farmers worried about fasal – weather update in Haryana, Haryana ka Mausam, Haryana mein barish,      

002
पानी की कमी से सुख रही धान की फसल, खेत में फटी हुई धरती। 

हरियाणा न्यूज चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून की गतिविधियां कमजोर बनी हुई है। जिसके कारण हरियाणा में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। किसान बारिश न होने से सूखने के कागार पर पहुंची फसलों को बचाने के लिए चिंतित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं आम लोग उमस भरी गर्मी से परेशान दिख रहे हैं। ‌17 जुलाई से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ भी हरियाणा में बारिश लाने में नाकाम साबित हुआ है। 

इस कारण प्रदेश में बारिश के आंकड़े में 65 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पिछले साल एक जून से 19 जुलाई तक प्रदेश में 304.8 एमएम बारिश हुई थी, जो इस साल केवल 107.2 एमएम बारिश हुई है। जबकि सोनीपत में इस अवधि में पिछले साल 147.9 एमएम और इस साल 65.9 एमएम बादल ही भीगो पाए हैं, जो सामान्य से 55 प्रतिशत कम है। मानसून अभी दो दिन और कमजोर रहेगा। उसके बाद 22 जुलाई से और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके असर से 26 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

संभावित बारिश के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। फिलहाल हरियाणा के अधिकतर जिलों में इस मानसून सीजन में सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें  हिसार, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद पलवल शामिल है। जबकि सिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़ व नूंह में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 

बारिश न होने के कारण खेतों में की किसानों की धान की फसल तो पानी की कमी के कारण सुख ही रही है, साथी पशुओं का चारा व अन्य फैसले भी सूखने के कगार पर पहुंच गई है। जहां किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करने के बाद भी काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि फसल में सुबह दिया गया पानी दोपहर तक ही सूख जाता है और शाम को दिया पानी सुबह नहीं मिलता। वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उमस भरी गर्मी ने बूरा हाल किया हुआ है। गर्मी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

धान की फसल को बारिश का इंतजार

बारिश की कमी से धान की फसल सूखने लगी है। फसल को बचाने के लिए किसान दिन रात ट्यूबवेल चलाकर खेतों में सिंचाई कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो उनका बिजली और डीजल का खर्च दोगुना हो जाएगा। अभी धान की फसल को पानी की सख्त जरूरत है। फिलहाल जिले में 50 हजार हेक्टेयर से ज्यादा में धान की रोपाई की जा चुकी है।

अभी वर्षा की गतिविधियां कमजोर बनी हुई है। जिससे उमस का माहौल है। 21 और 22 को पूरे हरियाणा में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसीलिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। डा. एके सिंह, निदेशक, मौसम विभाग

Read More Today Latest News Haryana:-

जो भी समाचार खोलना हो उसकी लाइन पर टच करें 

 हरियाणा के प्राइमरी स्कूल में बच्चों से झूठे बर्तन साफ करवाने के मामले ने पकड़ा तूल, शिक्षा विभाग के अधिकारी आए एक्शन में

अय्याशी का अड्डा बना खरखौदा का सरकारी अस्पताल | Kharkhoda government hospital is become hub of debauchery

PTI शिक्षक से प्लाट देने के नाम पर 55.89 लाख की धोखाधड़ी,

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत,

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

Haryana News Today: मिस्त्री की वीडियो बनाकर 25 हजार ठगे

Sirsa News Today: तेजधार हथियारों से कार सवार पर हमला, गुंडागर्दी से दुकानदार परेशान


Exit mobile version