Efforts to run Hisar Rohtak Superfast Train accelerate, Railway Minister gives instructions
हिसार रोहतक के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की कवायद तेज हो गई है। Hisar Hansi Rohtak रेल मार्ग पर सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है। बकायदा रेल मंत्री ने रोहतक-हिसार सुपरफास्ट रेलगाड़ी का परिचालन किए जाने के लिए संबंधित निदेशालय को आवश्यक निर्देश दिए।
इसकी जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दी है। दीपेंद्र हुड्डा ने रेल मंत्री को पत्र में लिखा कि रोहतक और हिसार के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की तत्काल आवश्यकता है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विश्वास जताया कि जल्दी ही ये ट्रेन सेवा शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि रोहतक-हिसार रेलमार्ग पर नई सुपरफास्ट रेलगाड़ी का परिचालन शुरू होने से बेहतर रेल सेवाएं क्षेत्र के आर्थिक, शैक्षिक और वाणिज्यिक विकास में योगदान देंगी। इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते है। जिनमें छात्र, व्यापारी, कार्यालय जाने वाले और अन्य नागरिक शामिल हैं। इस रूट पर मौजूदा रेल सेवाएं सीमित हैं। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है। इस मार्ग पर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने से न केवल रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि यात्रा का समय भी कम होगा और लोगों को अधिक प्रभावी व आरामदायक आवागमन का विकल्प मिलेगा। दिल्ली तक का सफर करने में आसानी होगी।